100% रिटर्न देगा ये 'सरकारी' शेयर, एक बार निवेश पर मिलेगा छप्परफाड़ के पैसा
MIDHANI डिफेंस, स्पेस खासकर इसरो और एनर्जी सेक्टर के लिए खास प्रकार के मेटल बनाती है. इस समय इस कंपनी का स्टॉक 217 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
पिछले साल 20 अगस्त को यह स्टॉक 113 रुपये पर था. महज 6 महीने में इस स्टॉक में 100 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की है.
पिछले साल 20 अगस्त को यह स्टॉक 113 रुपये पर था. महज 6 महीने में इस स्टॉक में 100 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की है.
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) की स्थापना 1973 में की गई थी. इसका मुख्यालय हैदराबाद के कंजनबाग में है. इसे 1982 में कमिशन किया गया था. MIDHANI की स्थापना रक्षा, अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए स्पेशल स्टील और खास तरह के धातु निर्माण के लिए की गई थी. ताकि भारत रक्षा के लिए सामग्री, परमाणु, वैमानिकी और अंतरिक्ष के लिए धातु उत्पादन और आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन सके.
MIDHANI कंपनी डिफेंस, स्पेस खासकर इसरो और एनर्जी सेक्टर के लिए खास प्रकार के मेटल बनाती है. इस समय इस कंपनी का स्टॉक 217 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं.
मार्केट एक्सपर्ट तो यह दावा कर रहे हैं कि एक साल के भीतर यह स्टॉक दोगुना हो जाएगा.
TRENDING NOW
सरकार के एक्शन का फायदा
भारत सरकार ने स्पेस प्रोग्राम के लिए 13480 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. सरकार के इस कदम का सीधा-सीधा फायदा मिश्र धातु को मिलेगा. इससे उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी को भविष्य में भी अच्छे ऑर्डर मिलते रहेंगे. पिछले दिनों लखनऊ में हुए डिफेंस एक्सपो में कंपनी ने 9 बड़े करार हासिल किए थे.
जानिए किस स्टॉक ने दिखाई तगड़ी परफॉर्मेंस और कौन देगा 100% मुनाफा?@AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/UEcHbNEmjr
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 19, 2020
मिश्र धातु ने कज़ाकिस्तान के साथ अनुबंध किया है जिसमें डिफेंस सेक्टर के लिए विशेष मेटल सप्लाई की जाएगी.
लगातार बढ़ता मुनाफा
मिश्र धातु (Mishra Dhatu) ने 2020 की पहली तिमाही में 23 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था. दूसरी तिमाही में यह मुनाफा बढ़कर 36 करोड़ पहुंच गया. तिसरी तिमाही में यह 60 करोड़ पर जा पहुंचा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्टॉक की चाल
मिश्र धातु का स्टॉक इस समय 217 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने अच्छी तेजी पकड़ी है. पिछले साल 20 अगस्त को यह स्टॉक 113 रुपये पर था. महज 6 महीने में इस स्टॉक में 100 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की है.
Mishra Dhatu के नतीजों पर एक नजर-
- दिसंबर तिमाही के नतीजे बहुत शानदार रहे.
- कंपनी के मुनाफे में 35 फीसदी का उछाल देखने को मिला था.
- कंपनी का मुनाफा 17 करोड़ से बढ़कर लगभग 61 करोड़ हो गया.
- कैपिटल मार्केट भी 11 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गई है.
- कामकाजी मुनाफे में 235 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला था.
- कंपनी की ऑर्डर बुक 1776 करोड़ रुपये की है.
- अगले 6 से 8 महीनों के लिए कंपनी के पास पर्याप्त ऑर्डर है.
- मिश्र धातु के पास कोई भी कर्ज नहीं है.
- कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी की है.
05:59 PM IST