फिर कम हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें! PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
पीएमओ में चल रही बैठक में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद.
बैठक में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद हैं.
बैठक में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद हैं.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार गंभीर नजर आ रही है. यही वजह है कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. पीएमओ में चल रही इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं. बैठक में तेल की कीमतों के अलावा तेल क्षेत्र को स्थिर करने पर भी विचार हो सकता है. इस मामले में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रहे कच्चे तेल के दाम पर भी गंभीरता से चर्चा होगी. बाजार के जानकारों की मानें तो सरकार बैठक के बाद कुछ अहम फैसले ले सकती है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भी कुछ ऐलान हो सकते हैं.
सब्सिडी व्यवस्था लौटने की चिंता खारिज
बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने ईंधन पर सब्सिडी व्यवस्था फिर से लौटने की चिंता को खारिज किया है. अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों से केवल एक बार के लिए पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये लीटर कटौती वहन करने के लिए कहा गया है. फिलहाल, तेल कंपनियों को और कटौती के लिए नहीं कह सकते. अधिकारी ने कहा कि तेल कंपनियां के लिए विपणन आजादी बनी रहेगी और ओएनजीसी जैसी तेल खोज एवं उत्पादक कंपनियों से ईंधन सब्सिडी बोझ वहन करने के लिये नहीं कहा जाएगा.
Delhi: Meeting on oil sector, chaired by PM Narendra Modi underway, Petroleum Minister Dharmendra Pradhan also present
— ANI (@ANI) October 12, 2018
TRENDING NOW
घटाई गई थी एक्साइज ड्यूटी
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपए तक की कटौती की थी. इसके अलावा तेल कंपनियोंन ने भी दोनों ईंधन से 1-1 रुपए की कटौती की थी. इस तरह सरकार ने आम आदमी को 2.50 रुपए प्रति लीटर की बड़ी राहत दी थी. हालांकि, राज्यों ने भी वैट में 2.50 रुपए तक की कटौती करके इस राहत को 5 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचा दिया था. हालांकि, इसके बाद से लगातार बढ़ रहे तेल के दाम के चलते कटौती का असर बहुत थोड़ा नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि सरकार फिर से तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को कह सकती है.
क्या है आज का भाव
पेट्रोल और डीजल के दामों में शुक्रवार का फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 82.48 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमतों में 28 पैसों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे इसकी कीमत 74.90 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12 पैसे और 29 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 87.94 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.51 प्रति लीटर पर पहुंच गई है.
12:18 PM IST