रीटेल डेरिवेटिव्स पर अंकुश लगाने पर विचार नहीं कर रहा मार्केट रेग्युलेटर, जानिए SEBI का क्या कहना है
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने कहा कि डेरिवेटिव मार्केट में रीटेल पार्टिसिपेशन पर अंकुश लगाने को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है. हालांकि, रिस्क असेसमेंट को लेकर सेबी हमेशा से एक्टिव रहा है और उसके लिए पर्याप्त उपाय किए जाते हैं.
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने कहा कि इक्विटी मार्केट डेरिवेटिव्स (Retail derivatives) में रीटेल पार्टिसिपेशन पर अंकुश लगाने करने को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है. रिस्क का असेसमेंट लगातार किया जाता है. वर्तमान में डेरिवेटिव सेगमेंट में रीटेल ट्रेड घटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इस समय जोखिम के आधार पर क्लाइंट जोड़ने की प्रक्रिया पर महज शुरुआती चर्चा की जा रही है.
रीटेल डेरिवेटिव ट्रेड के रिस्क घटाने पर फोकस
शुक्रवार को खबर आई थी कि सिक्योरिटीज एंड एक्सजेंच बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) रीटेल इन्वेस्टर्स के रिस्क को घटाने के लिए उपायों पर विचार कर रहा है. ऐसी चर्चा है कि निवेशकों के लिए इक्विटी डेरिवेटिव्स (Equity derivatives) की लिमिट निश्चित की जा सकती है जो वेल्थ आधारित होगी.
रिस्क मैनेजमेंट हमेशा से अहम रहा है
SEBI ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि क्या डेरिवेटिव बाजारों में भाग लेने के लिए मौजूदा आवश्यकताओं को ग्राहकों के जोखिम मूल्यांकन को शामिल करने के लिए बढ़ाया जा सकता है. सेबी का फोकस हमेशा से रिस्क मैनेजमेंट पर रहा है, साथ में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और कम्प्लायंस का भी खयाल रखा जाता है.
स्टेकहोल्डर्स की राय ली जाएगी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
SEBI ने कहा कि अगर किसी प्रस्ताव से रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क में बदलाव होता है तो उसके लिए एक गंभीर प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से राय मशविरा किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:35 PM IST