मार्केट गुरु Anil Singhvi की निवेशकों को बड़ी सलाह! IT शेयर में आए गिरावट तो करें ये काम, मिलेगा फायदा
अनिल सिंघवी ने बताया कि बीते हफ्ते पहली बार IT सेक्टर में ये देखने को मिला है कि खराब नतीजों के बाद भी वहां खरीदारी हो रही है. अगर आईटी सेक्टर में गिरावट आती है तो यहां जानिए कि क्या करना चाहिए.
शेयर मार्केट में बीते हफ्ते आईटी सेक्टर में बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला था. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान Nifty IT में खरीदारी देखने को मिली थी, जबकि आईटी सेक्टर की कई कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर नहीं आए थे लेकिन उसके बाद भी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों और ट्रेडर्स को एक ध्यान देने और याद रखने वाली बात बताई है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि किसी भी स्टॉक या सेक्टर में बॉटम (Bottom) बनने का पहला संकेत तब होता है, जब खराब खबर या खराब नतीजों पर भी शेयर में खरीदारी का मौका मिल रहा है. अनिल सिंघवी ने बताया कि बीते हफ्ते पहली बार IT सेक्टर में ये देखने को मिला है कि खराब नतीजों के बाद भी वहां खरीदारी हो रही है. अनिल सिंघवी ने बताया कि बीते 1.5-2 साल में पहली बार ये हुआ है कि खराब नतीजों के बाद भी सेक्टर में खरीदारी हो रही है.
IT सेक्टर में एवरेजिंग करें
बता दें कि बीते हफ्ते TCS, Wipro और HCL Tech के नतीजे आए लेकिन इन तीनों के तिमाही नतीजे इतने अच्छे नहीं आए थे कि यहां खरीदारी देखने को मिले. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी है कि IT सेक्टर में बिकवाली बिल्कुल नहीं करनी है. उन्होंने आगे कहा कि यहां से IT सेक्टर, निफ्टी को और भी ज्यादा परफॉर्म करेगा और आगे लेकर जाएगा.
⚡️#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 17, 2023
IT सेक्टर में क्यों आया बड़ा Breakout?
Bottom बनने का पहला संकेत कैसे पता करें?
IT शेयरों में गिरावट आने पर क्या करें?
IT सेक्टर पर @AnilSinghvi_ का बेहद जरुरी वीडियो...#StockMarketindia #AnilSinghvi #ITSector
LIVE- https://t.co/69HMrExLll pic.twitter.com/JLs5xRiTOi
IT शेयरों में बिकवाली ना करें
अनिल सिंघवी ने कहा कि IT सेक्टर में बिकवाली नहीं करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी सेक्टर के अच्छे स्टॉक्स ले सकते हैं. अनिल सिंघवी ने IT सेक्टर में खरीदारी करने के 2 तरीके दिए हैं. पहला ये कि Nifty के 7 आईटी शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं, चाहे जैसे भी नतीजे आएं और दूसरा, आईटी सेक्टर के एक झटका दे सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस तेजी के बाद जब पहली बार बिकवाली आएगी तो उस समय एवरेजिंग करना है.
IT सेक्टर में आएगी गिरावट!
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि IT शेयरों में टुकड़ों में खरीदारी कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी सेक्टर में एक बार जरूर गिरावट आएगी. लेकिन वहां निवेशकों को और खरीदारी करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी शेयरों पर नतीजों के बाद खरीदारी का रुझान बनाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:17 AM IST