Stock to Buy: जीरो डेट वाली कंपनी के शेयर में पैसा लगाने की सलाह, मोटी कमाई के लिए एक्सपर्ट ने दिया ये TGT
Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी कि बुधवार को फ्लैट शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी और निफ्टी 50 इंडेक्स 17800 के लेवल के पास ट्रेड कर रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच किस शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी. किस शेयर पर निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, इसके लिए आप मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
इस शेयर में लगा सकते हैं पैसा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है, इसका नाम Sharda Motor है और एक्सपर्ट ने यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले 2 बारी से कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 21, 2022
आज Sharda Motor को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
➡️संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#ShardaMotor @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉 https://t.co/pJVelQKjmy pic.twitter.com/GPiaPoYeRh
Sharda Motor - Buy
- CMP - 891.95
- Target - 990/1030
क्या करती है कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ऑटो मोबिल सेक्टर के एग्जॉस्ट सिस्टम बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी एग्जॉस्ट सिस्टम का देश का सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग प्लेयर है. एक्सपर्ट की नजरों में कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं और निवेशकों यहां पैसा लगा सकते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल
ये कंपनी 15 के पीई मल्टीपल पर काम करती है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 28 फीसदी और ये एक जीरो डेट कंपनी है. पिछले 3 साल में सेल्स की CAGR 25 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी डिविडेंड भी देती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1 फीसदी के आसपास डिविडेंड यील्ड देती है.
जून 2021 में कंपनी ने 36 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में 60 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1986 से काम कर रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को यहां पैसा लगाना चाहिए.
12:36 PM IST