Stock to Buy: इस शेयर पर एक्सपर्ट को भरोसा, दिला सकता है हाई रिटर्न, निवेशकों को दिया ये TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा बनाने की सलाह दी है. इस शेयर पर खरीदारी के लिए निवेशकों ने ये टारगेट दिया है.
Stock to Buy: शेयर बाजार ने आज (5 सितंबर 2022) को शुरुआत तो सुस्त की लेकिन खुलते ही मार्केट में तेजी देखने को मिली. बाजार में तेजी के बीच कौन सा वो शेयर है, जो निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए निवेशक अलग-अलग कैटेगरी के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं और शानदार कमाई कर सकते हैं. शेयर बाजार में तेजी (Share Market Raising) को लेकर मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी की जा सकती है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने निवेशकों को पैसा बनाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा कमाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद है ये फोन
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Nahar Poly Films Ltd को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में कंपनी ने बेहतरीन तिमाही नतीजे पेश किए थे. एक्सपर्ट ने बताया कि मार्केट में स्मॉलकैप स्टॉक्स बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, इसलिए ये स्टॉक नीचे के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
🔸💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2022
आज Nahar Poly Films Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/SohKLr7N1M
Nahar Poly Films Ltd - Buy
- CMP - 378.50
- Target - 410/430
एक्सपर्ट ने बताया कि Nahar Poly Films Ltd जिस ग्रुप की कंपनी है, उस ग्रुप का लुधियाना में बहुत बड़ा कैंसर का अस्पताल है. इसके अलावा इस ग्रुप के पास Monte Carlo भी है. आइए जानते हैं कि कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं.
Nahar Poly Films Ltd में क्यों लगाएं पैसा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी 8 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है. इसके अलावा पिछले 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 100 फीसदी है और सेल्स की CAGR 22-23 फीसदी के आसपास रही है. कंपनी में पब्लिक शेयर होल्डिंग अच्छी है. डेट इक्विटी रेश्यो 0.20 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी की रेटिंग अपडेट हुई है.
10:16 AM IST