Stock to Buy: पैसा कमाने के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, थोड़े ही समय हो सकती है दमदार कमाई
Stock to Buy: बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार पिक्स की तलाश कर रहे हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ओर से महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने के बाद अब बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. हालांकि सेंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट है और निफ्टी 50 इंडेक्स 17600 के लेवल के पास ट्रेड कर रहा है. अगर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार पिक्स की तलाश कर रहे हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
ये शेयर आया पसंद
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए APCOTEX INDUSTRIES LTD को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि आज के ट्रेडिंग सेशन में जब बाजार में अच्छी खासी गिरावट थी, तो ये शेयर हरे निशान में था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 3100 करोड़ के वैल्यू वाली कंपनी है.
🔸💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 22, 2022
आज APCOTEX INDUSTRIES LTD को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
➡️संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/pC4uPpI6oa
APCOTEX INDUSTRIES LTD - Buy
- CMP - 614.80
- Target - 690
क्या करती है कंपनी
एक्सपर्ट ने बताया कि 1984 में ये कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के डिविजन के तौर पर शुरू हुई थी. लेकिन बाद में ये कंपनी अलग हो गई थी. ये कंपनी सिंथेटिक रबड़ की लीडिंग मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. एक्सपर्ट का कहना है कि रबड़ रेलिटेड प्रोडक्ट्स में अच्छा खासा माहौल बना हुआ है, जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो 27 के पीई मल्टीपल पर ये स्टॉक काम करता है. इसके अलावा 28 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी है. वहीं कंपनी 1 फीसदी के आसपास का डिविडेंड यील् देती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी लगातार अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन को कम कर रही है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2021 में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि जून 2022 में 34 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. इस कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स बढ़ रही है और इसमें सरकार का भी थोड़ा सा स्टेक है.
10:44 AM IST