Stock Market Closing: 3 दिनों की तेजी के बाद सपाट बंद हुए शेयर बाजार, ऑटो शेयरों की रफ्तार रुकी
Stock Market Closing: लगातार 3 दिन की तेजी के बाद बाजार आज हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में ही फ्लैट क्लोजिंग हुई है.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को दिन भर तेज उतार-चढ़ाव देखने के बाद बाजार लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद फिर से लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 72,987 पर बंद हुआ. निफ्टी 17 अंक गिरकर 22,200 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 172 अंक गिरकर 47,687 पर बंद हुआ. कमोडिटी बाजार में रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.50/$ पर बंद हुआ. बाजार हरे निशान में खुले थे लेकिन कारोबार के दौरान इसमें ऊपरी स्तरों से गिरावट आने लगी थी. सेंसेक्स ओपनिंग में 132 अंकों की बढ़त के साथ 73,237 पर खुला. निफ्टी 58 अंकों की बढ़त के साथ 22,276 पर खुला. Nifty Bank भी 47,900 के ऊपर खुला. सबसे ज्यादा तेजी Cipla, Bharti Airtel, NTPC, Thermax में नजर आई है.
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Loosers
Gainers: Coal India, Cipla, BPCL, Bharti Airtel, Power Grid
Loosers: Tata Motors, Bajaj Auto, Asian Paint, Eicher Motors, Britannia
Stock Market Closing Numbers
- सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 72,987 पर बंद
- निफ्टी 17 अंक गिरकर 22,200 पर बंद
- निफ्टी बैंक 172 अंक गिरकर 47,687 पर बंद
- रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.50/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
लगातार 3 दिन की तेजी के बाद बाजार आज हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में ही फ्लैट क्लोजिंग हुई है.
Stock Market LIVE: Siemens Stock in Focus
📊Siemens के शानदार नतीजे के बाद शेयर में जोरदार तेजी
🔼क्या हैं नतीजों के अहम ट्रिगर्स?
🟠Siemens पर ब्रोकरेज की क्या राय?
🔸क्या है Siemens की डीमर्जर योजना?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष से #Siemens #StockMarket #StockMarketindia #ResultonZee @AshishZBiz pic.twitter.com/VQJ8I21Aqt
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2024
Stock Market LIVE: Editor's Take
#EditorsTake | Nifty में किस लेवल पर आ सकती है Profit Booking?
Nifty, Bank Nifty को किस लेवल पर मिल रहा है सपोर्ट?
बाजार में कहां पर है खरीदारी का मौका?
Midcap, Smallcap शेयरों में क्या बन रहा है मौका?
जानिए @AnilSinghvi_ से... #AnilSinghvi #StockMarket #TradingTips pic.twitter.com/x5PDCNelr5
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2024
Stock Market Updates: अनिल सिंघवी की BSE के CEO&MD सुंदररामन राममूर्ति से क्या हुई बातचीत?
📢BSE को वाइब्रेंट बनाने का लक्ष्य: सुंदरारमन राममूर्ति, MD & CEO, BSE
डेरिवेटिव्स रीलॉन्च के 1 साल पर BSE के MD&CEO सुंदरारमन राममूर्ति से @AnilSinghvi_ की खास बातचीत @BSEIndia #SundararamanRamamurthy #AnilSinghvi #StockMarket #Business #BSE pic.twitter.com/fZgEtWcues
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2024
Stock Market Live: Market Outlook
मार्केट आउटलुक
Helios Mutual Fund के CEO, दिनशॉ ईरानी से अनिल सिंघवी की पूरी बातचीत
देखें यहां- https://t.co/541NxeQwj2 #MarketOutlook #StockMarket #Investment #DinshawIrani @AnilSinghvi_ @DinshawIrani
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2024
>
Stock Market LIVE: SBIN
- बैंक ने डिपॉजिट रेट में बढ़ोतरी की
- 0.25-0.75% तक डिपॉजिट दरों में बढ़ोतरी
- चुनिंदा अवधि के लिए डिपॉजिट दरों में बढ़ोतरी
Stock Market LIVE: APOLLOTYRE
- लोकसभा चुनाव के बाद मांग में तेजी की उम्मीद
- यूरोपीय बाजार में मार्केट हिस्सेदारी बढ़ेगी
- FY24 में कैपेक्स गाइडेंस से कम रहा
Stock Market LIVE: Market Update
- मिडकैप स्मॉलकैप इंडेक्स में लगातार चौथे दिन तेजी
- टेलीकॉम , पावर , इन्शुरन्स , सरकारी कंपनियों में खरीदारी
- नतीजों के बाद Siemens , ओबेरॉय रियल्टी , Colgate , में एक्शन
- खबरों के चलते सिप्ला , थर्मैक्स , कनारा बैंक में एक्शन
Stock Market LIVE: Results Update
GRANULES
- कंसो मुनाफा ~120 Cr से बढ़कर ~130 Cr (YoY)
- कंसो आय ~1196 Cr से घटकर ~1176 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ~229 Cr से बढ़कर ~256 Cr
- मार्जिन 19.1% से बढ़कर 21.8% (YoY)
Stock Market LIVE: Results Update
PFC
- मुनाफा ~3492 Cr से बढ़कर ~4135 Cr (YoY)
- NII ~3476 Cr से बढ़कर ~4237 Cr (YoY)
- ग्रॉस NPA 3.52% से घटकर 3.34 % (QoQ)
- नेट NPA 0.90% से घटकर 0.85% (QoQ)
- `2.5/Sh डिविडेंड का ऐलान
Stock Market LIVE: Gainers/Loosers
Nifty 50 Losers
Britannia, Sun Pharma, Eicher Motors, Bajaj Auto
Nifty 50 Gainers
Coal India , Adani Ent, M&M, Dr Reddy's
Q4 Result Action
Siemens, Oberoi Realty, Specialty restaurants, Edelweiss Financial Services
Stock in News
Cipla, PB Fintech, TBO Tek, Aadhar Housing Fin
Midcap & SmallCap Losers
Premier Poly, BCG, Aarti ind, Devyani International
Midcap & SmallCap Gainers
ITI, Thermax, CGPower, Linde India
Stock Market LIVE: बाजार में तेज उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 73,000 के नीचे आया तो निफ्टी भी 22,200 के नीचे.
Anil Singhvi LIVE from BSE
अनिल सिंघवी BSE से LIVE
🔔अनिल सिंघवी और BSE के MD & CEO सुंदरारमन राममूर्ति ने बजाई Opening Bell
- Sensex, Bankex डेरिवेटिव्स रीलॉन्च का 1 साल पूरा@AnilSinghvi_ @BSEIndia #BSE #StockMarket #Business #AnilSinghvi #MarketOpening #OpeningBell pic.twitter.com/pc8Sbd2g5p
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2024