LIC: नए रिकॉर्ड लो पर आया स्टॉक, इश्यू प्राइस से 31% टूटा; निवेशकों को अब तक 1.87 लाख करोड़ की चपत
LIC Stocks performance: जीवन बीमा कंपपनी LIC बीमा ने फार्मा सेक्टर की कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब में अपनी होल्डिंग 2 फीसदी बढ़ाकर 5.6 फीसदी कर ली है.
LIC के स्टॉक में लगातार आ रही गिरावट पर सरकार भी चिंतित है. हाल ही में DIPAM सचिव ने एलआईसी के शेयर मूल्य में आई गिरावट पर चिंता जताते हुए इसे अस्थायी बताया था. (Representational Image)
LIC के स्टॉक में लगातार आ रही गिरावट पर सरकार भी चिंतित है. हाल ही में DIPAM सचिव ने एलआईसी के शेयर मूल्य में आई गिरावट पर चिंता जताते हुए इसे अस्थायी बताया था. (Representational Image)
LIC Stocks performance: LIC के स्टॉक में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 17 जून 2022 के सेशन के दौरान एलआईसी के शेयर ने 651 रुपये नया रिकॉर्ड लो बनाया. यह स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 31 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. LIC के स्टॉक में लगातार आ रही गिरावट पर सरकार भी चिंतित है. हाल ही में DIPAM सचिव ने एलआईसी के शेयर मूल्य में आई गिरावट पर चिंता जताते हुए इसे अस्थायी बताया था. दूसरी ओर, जीवन बीमा कंपनी LIC ने फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब (Dr Reddy's Laboratories Ltd) में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. एलआईसी इंश्योरेंस बिजनेस के अलावा देश की एक प्रमुख इन्वेस्टर कंपनी है. कई सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में LIC की होल्डिंग है. शुक्रवार के सेशन में LIC के स्टॉक में 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.
LIC: Dr Reddy's में कितना बढ़ाया स्टेक
LIC की ओर से शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Dr Reddy's में बीमा कंपनी की हिस्सेदारी 60,64,345 से बढ़कर 93,96,801 इक्विटी शेयर हो गई है. यह कंपनी की पेड-अप कैपिटल का 5.65 फीसदी है, जो पहले 3.64 फीसदी थी. LIC ने 3 सितंबर 2021 से 15 जून 2022 के बीच ओपन मार्केट से 4670.46 रुपये के औसत मूल्य पर यह शेयर खरीदे हैं.
LIC: 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड लो पर
ग्लोबल बाजारों में भारी उथल-पुथल के बीच जीवन बीमा कंपनी की ओर से डॉ. रेड्डीज लैब में होल्डिंग बढ़ाने की खबर के बावजूद 17 जून 2022 के शुरुआती कारोबार में एलआईसी के शेयर में करीब 2.7 की गिरावट आई. LIC का शेयर NSE पर 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड निचले स्तर 651 रुपये पर आ गया. इससे पिछले सत्र में शेयर 669.35 पर बंद हुआ था.
LIC: इश्यू प्राइस से 31% से ज्यादा टूटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. वहीं, 17 जून 2022 को NSE पर 651 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल पर आ गया. इस तरह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 31 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. शेयर ने 17 मई 2022 को ही 918.95 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
LIC: 1.85 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप साफ
LIC में 17 जून की गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप 4.15 लाख करोड़ से नीचे आ गया. शुक्रवार के सेशन के दौरान बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,13,275 लाख करोड़ रुपये पर रहा. वहीं, आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था. इस लिहाज से अबतक LIC के निवेशकों को करीब 1.87 लाख करोड़ की चपत लग चुकी है.
LIC स्टॉक में गिरावट पर सरकार चिंतित
हाल ही में सरकार ने एलआईसी के शेयर में गिरावट को लेकर चिंता जताई थी. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा था कि हम एलआईसी के शेयर मूल्य में आई गिरावट को लेकर चिंतित हैं. यह गिरावट अस्थायी है. एलआईसी का प्रबंधन इन सभी पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाएगा. बता दें, लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसी बेची हैं. यानी हर मिनट LIC ने 41 पॉलिसी बेची गई हैं. LIC का वित्त वर्ष 2023 में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 8% बढ़कर 2 लाख करोड़ के करीब यानी 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपए दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट/ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:03 PM IST