LIC: शेयर में नुकसान उठा चुके निवेशकों को अब होगा फायदा! स्टॉक में आ सकता है उछाल, ब्रोकरेज की 'Buy' रेटिंग
LIC Stocks performance: एंकर लॉकिंग खत्म होने के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की ओर से LIC के शेयर पर अपडेट आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने LIC पर Buy की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
ब्रोकरेजेज का मानना है कि इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाने से कंपनी को फायदा होगा. (Image: Reuters)
ब्रोकरेजेज का मानना है कि इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाने से कंपनी को फायदा होगा. (Image: Reuters)
LIC Stocks performance: LIC के स्टॉक में मंगलवार 5 जुलाई के शुरुआती सेशन में करीब 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, स्टॉक अभी भी अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 27 फीसदी पर है. देश का यह सबसे बड़ा आईपीओ 8-9 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा था. उसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट देखी गई. एंकर लॉकिंग खत्म होने के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की ओर से LIC के शेयर पर अपडेट आ रहे हैं. हाल में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने LIC पर Buy की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट 830 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाने से कंपनी को फायदा होगा. बीते 1 महीने में 4 ब्रोकरेज ने एलआईसी के शेयर पर कवरेज की शुरुआत की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
LIC: मोतीलाल ओसवाल की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलआईसी पर कवरेज की शुरआत 'बाय' रेटिंग के साथ की है. टारगेट 830 रुपये रखा है. 4 जुलाई को शेयर का भाव 692 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से आगे शेयर में करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है. साथ ही नॉन पार प्रोडक्ट्स पर कंपनी फोकस कर रही है. जिसके चलते कंपनी के न्यू बिजनेस प्रीमियम वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 तक 10 फीसदी के आसपास साल दर साल बढ़ेंगे. वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस में मार्जिन 9.9 फीसदी से बढ़कर 13.6 फीसदी के आसपास पहुंच सकते हैं. साथ ही साथ कंपनी की वैल्युएशन सस्ते हैं. हालांकि, मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर कंपनी के वैल्युएशन पर हो सकता है.
1 महीने में 4 ब्रोकरेज की कॉल
एक महीने में 4 बड़े ब्रोकरेज हाउसेस ने कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेजेज की दलील है कि शेयर पर बाजार का आकलन गलत है. इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाने से कंपनी को फायदा होगा. कुछ दिन पहले बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofA) ने 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट 930 रुपये का रखा है. वहीं, जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने 840 रुपये के टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया था. गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने 'न्यूट्रल' की सलाह के साथ 700 के टारगेट पर कवरेज की शुरुआत की थी. इसके टारगेट अब पूरे हो चुके हैं.
ब्रोकरेज की कवरेज के साथ कमेंट्री देखें, तो उनका कहना था कि आईपीओ के बाद स्टॉक में काफी गिरावट हो चुकी है. बाजार दरअसल स्टॉक को गलत प्राइस कर रहा है. कंपनी को स्ट्रक्चरल ग्रोथ और पेनिट्रेशन का फायदा मिलेगा. इन ब्रोकरेजेज ने भी नॉन पार प्रोडक्ट्स का भी जिक्र किया था. जिस तरह कंपनी फोकस कर रही है, उसका फायदा मार्जिन पर भी होगा. दूसरी बीमा कंपनियों के मुकाबले कंपनी की वैल्युएशन 50-70 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. इसके अलावा, FY22 से FY25 तक मुनाफा 10 फीसदी और करीब 6-7 फीसदी की ग्रोथ भी देखने को मिल सकती है.
एंकर लॉकिंग खत्म होने के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की ओर से एलआईसी के शेयर पर अपडेट आ रहे हैं. साथ ही नॉन पार प्रोडक्ट्स पर कंपनी जो फोकस कर रही है, इसका फायदा मार्जिन पर होगा. इसमें अब ब्रोकरेज हाउसेस 700 से 950 के आसपास के टारगेट दे रहे हैं.
LIC: इश्यू प्राइस से 27% डिस्काउंट पर शेयर
LIC का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर स्टॉक 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. 4 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 692 रुपये पर बंद हुआ था. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. वहीं, 20 जून 2022 को NSE पर 650 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल पर आ गया. इस तरह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 27 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. शेयर ने 17 मई 2022 को ही 918.95 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:07 PM IST