रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 40,800 के स्तर पर हुआ बंद
बाजार में रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 67 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 40,821.30 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ
शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ
बाजार में रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41,000 और निफ्टी ने 12,114 के स्तर को पार किया. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 67 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 40,821.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 32 अंकों की कमजोरी के साथ 12,040 अंकों पर कारोबार पर बंद हुई.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. BSE मेटल, BSE ऑटो और पीएसयू BSE टेक, IT, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, BSE FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में बिकवाली रही. ये सभी शेयर्स कारोबार के समाप्त होने के बाद लाल निशान पर बंद हुए.
इसके अलावा बैंक निफ्टी में खरीदारी रही. बैंक निफ्टी 211.80 अंकों की तेजी के साथ 31767.70 अंकों पर कारोबार कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्मॉलकैप और मिडकैप में रही कमजोरी
BSE स्मॉलकैप और मिडकैप के शेयर भी आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. BSE स्मॉलकैप 49.83 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 13412.44 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, मिडकैप 119.44 अंकों की गिरावट के साथ 14791.51 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. CNX मिडकैप में आज हल्की तेजी देखने को मिली. 154.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ CNX मिडकैप के शेयर्स 16906.20 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुए.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज ICICI Bank, GAIL, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. ये सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, सन फॉर्मा और JSW स्टील के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए.
06:56 PM IST