करवाचौथ 2018 : गोल्ड ज्वेलरी खरीदने में ग्राहकों ने शुरू किया नया ट्रेंड, इस आभूषण की ज्यादा हुई बिक्री
करवाचौथ पर सोने की बिक्री इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में फीकी रही है.
इस वर्ष करवाचौथ पर सोने का रेट 32500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहा. (फाइल फोटो)
इस वर्ष करवाचौथ पर सोने का रेट 32500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहा. (फाइल फोटो)
करवाचौथ पर सोने की बिक्री इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में फीकी रही है. इसका कारण महंगाई और सोने के दामों में तेजी बताया जा रहा है. दिल्ली के एक बड़े ज्वैलर के अनुसार इस वर्ष बाजार में कीमती धातु की बिक्री घट गई है. वहीं जो ग्राहक आ भी रहे हैं वे हल्के वजन की जवैलरी ही खरीद रहे हैं. ग्राहकों की ओर से दो से ढाई ग्राम की अंगूठी, कान के टॉप्स, हल्की चेन और चांदी के आभूषण पसंद किए जा रहे हैं.
दिल्ली के कूंचा महाजनी में ज्वैलर्स के संगठन द बुलियल एंड जवैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि इस वर्ष करवाचौथ पर सोने का रेट 32500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. धनतेरस-दिवाली तक इसके और चढ़ने का अनुमान है. हालांकि शनिवार को विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 40 रुपये गिरकर 32,550 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.
हालांकि, औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी 100 रुपये बढ़कर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की मांग घटने से सोने में नरमी रही. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना नरम पड़कर 1,233.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना प्रत्येक 40 - 40 रुपये गिरकर क्रमश: 32,550 रुपये और 32,400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव भी 100 रुपये की हानि के साथ 24,700 रुपये प्रति इकाई रह गया. हालांकि, चांदी हाजिर भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 50 रुपये गिरकर 38,710 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
06:12 PM IST