500 रुपए का दमदार शेयर दिलाएगा शानदार रिटर्न, तिमाही नतीजों से पहले करें कमाई
बाजार में कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने पहले भी आपके लिए नतीजे के लिहाज से कुछ शेयर चुनकर निकाले थे, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. इसमें Rallis India, Ramco Sys और Sequent Scientific के शेयर्स शामिल थे.
ज़ी बिज़नेस ने आपके लिए कानसाई नेरोलैक (Kansai Nerolac Paints) का शेयर निकाला है.
ज़ी बिज़नेस ने आपके लिए कानसाई नेरोलैक (Kansai Nerolac Paints) का शेयर निकाला है.
बाजार में कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने पहले भी आपके लिए नतीजे के लिहाज से कुछ शेयर चुनकर निकाले थे, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. इसमें Rallis India, Ramco Sys और Sequent Scientific के शेयर्स शामिल थे. इसमें निवेशकों को 15 से 25 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. वहीं आज ज़ी बिज़नेस ने आपके लिए कानसाई नेरोलैक (Kansai Nerolac Paints) का शेयर निकाला है. इस शेयर में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है.
नतीजों के बाद आ सकती है तेजी
Kansai Nerolac Paints के नतीजे आएंगे. नतीजे का बाद इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. इस समय क्रूड (Crude Oil Price) कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है, जिसका फायदा भी इस कंपनी को मिलेगा. इस बार कंपनी की आय में 5 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही कामकाजी मुनाफे में 30 फीसदी तक की बढ़त आ सकती है.
नतीजे आएंगे कमाई कराएंगे में जानिए नतीजों से पहले.. क्या कानसाई नेरोलैक में निवेश देगा शानदार रिटर्न?#ResultsOnZB @AnilSinghvi_ @deepdbhandari pic.twitter.com/nWsPIsmDYy
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 28, 2020
कंपनी के नतीजों का अनुमान-
- कंपनी अपने नतीजे 31 जनवरी को जारी करेगी.
- कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 7 से 8 फीसदी रहने का अनुमान है.
- डेकोरेटिब कारोबार में 9 से 10 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया जा रहा है.
- इंडस्ट्रियल सेक्टर में 10 फीसदी ग्रोथ का अनुमान रहेगा.
- इसके अलावा लागत कम होने से मार्जिन में भी सुधार होने की उम्मीद है.
- इसके अलावा कंपनी का मार्जिन 17 फीसदी तक पहुंच सकता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
519 रुपए है शेयर का प्राइस
अगर निवेशक इस समय 500 रुपए तक के शेयर में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो कानसाई नेरोलैक (Kansai Nerolac Paints) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस समय बाजार में एक शेयर की कीमत 519 रुपए है. तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
01:35 PM IST