JSW Steel: अनुमान से कमजोर रहे Q1 नतीजे, शेयर में क्या करें निवेशक? रिकॉर्ड हाई से 26% डिस्काउंट पर है स्टॉक
JSW Steel stock performance: देश की सबसे बड़ी स्टील प्रोड्यूसर JSW Steel का जून 2022 (Q1FY23) के दौरान कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 85.8 फीसदी गिरकर 838 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5904 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
(Representational Image)
(Representational Image)
JSW Steel stock performance: स्टील सेक्टर की कंपनी JSW स्टील के अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 86 फीसदी घटा है. हालांकि, रेवेन्यू में 32 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. नतीजों के बाद सोमवार के ट्रेडिंग शेयर में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 26 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. पहली तिमाही की अर्निंग्स केबाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस की JSW स्टील के शेयर पर मिलीजुली राय है. 19 अप्रैल 2022 को शेयर 790 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
JSW Steel: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने JSW स्टील पर बिकवाली की सलाह दी है. टारगेट 500 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का कंसॉलिडेटेड एबिटडा अनुमान से कम रहा है. Jefferies ने जेएसडब्लू स्टील पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट 405 से घटाकर 385 रुपये कर किया है. Nomura ने भी शेयर पर Reduce की रेटिंग दी है. हालांकि टारगेट 500 से बढ़ाकर 548 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
JP Morgan ने स्टॉक पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 610 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही से मार्जिन्स में सुधार आने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2023 के लिए कैपेक्स में कटौती की है. Citi ने भी स्टॉक पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. हालांकि टारगेट 560 से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
TRENDING NOW
घरेलू ब्रोकेरज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 448 रुपये प्रति शेयर रखा है. Edelweiss सिक्युरिटीज ने शेयर पर Reduce की रेटिंग दी है. टारगेट 471 रुपये दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने JSW Steel पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 565 रुपये दिया है.
JSW Steel: कैसे रहे Q1 नतीजे
देश की सबसे बड़ी स्टील प्रोड्यूसर JSW Steel का जून 2022 (Q1FY23) के दौरान कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 85.8 फीसदी गिरकर 838 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5904 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. मार्च 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 3,234 करोड़ रुपये था.
कंपनी का अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 38,086 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 28,902 करोड़ रुपये था. कंपनी का स्टील कंजम्प्शन 27.36 मिलियन टन रहा रहा. एक्सपोर्ट 26 फीसदी घटकर 2.88 मिलियन टन रहा. कमजोर ग्लोबल डिमांड और एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का असर एक्सपोर्ट पर देखने को मिला.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:53 PM IST