Utkarsh Small Finance Bank IPO में शेयर मिला या नहीं? ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Utkarsh Small Finance Bank IPO: एक्सचेंज पर नए शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग के चलते निवेशकों में IPO को लेकर एक बार फिर क्रेज बढ़ गया है. यही वजह रहा कि Utkarsh Small Finance Bank IPO 111 गुना भरकर बंद हुआ.
Utkarsh Small Finance Bank IPO: एक्सचेंज पर नए शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग के चलते निवेशकों में IPO को लेकर एक बार फिर क्रेज बढ़ गया है. यही वजह रहा कि Utkarsh Small Finance Bank IPO 111 गुना भरकर बंद हुआ. निवेशकों ने धड़ाधड़ पैसा लगाया. मार्केट गुरु Anil Singhvi भी IPO में लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए बुलिश हैं. अगर आपने भी इस IPO में पैसा लगाया है, तो जान लीजिए कि कैसे शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस कैसे चेक करते हैं....
Utkarsh Small Finance Bank Share allotment Status
1- NSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर क्लिक करें
2- अगले पेज पर‘equity’ का ऑप्शन होगा. इसे सेलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन में ‘Utkarsh Small Finance Bank IPO’ का सलेक्ट करें.
3- पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें.
4- 'I am not a robot' को वेरिफाई करें और सब्मिट बटन को क्लिक करें.
5- अब Utkarsh Small Finance Bank IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां पता चलेगा कि IPO में आपको शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं.
Utkarsh Small Finance Bank IPO
- IPO: 12-14 जुलाई
- प्राइस बैंड : 23-25 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 600 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
- शेयर अलॉटमेंट: 19 जुलाई
- लिस्टिंग: 24 जुलाई
- सब्सक्रिप्शन: 110.77 गुना
Utkarsh Small Finance Bank IPO
ideaforge Tech और Cyient DLM की तगड़ी लिस्टिंग के बाद Utkarsh Small Finance Bank IPO को भी शानदार रिस्पांस मिला. अंतिम दिन IPO 111 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. वाराणसी बेस्ड उत्कर्ष SFB की शुरुआत 2016 में हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:30 AM IST