Upcoming IPO: इस कंपनी की आईपीओ से ₹2500 करोड़ जुटाने की प्लानिंग, 28 फरवरी से खुलेगा
Upcoming IPO: भारत हाईवेज इनविट का 2,500 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) 28 फरवरी को खुलेगा और निवेशक यहां 1 मार्च से लगा सकते हैं.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए एक कंपनी कतार में है. भारत हाईवेज इनविट खुद को बाजार में लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लेकर आ रही है. भारत हाईवेज इनविट का 2,500 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) 28 फरवरी को खुलेगा और निवेशक यहां 1 मार्च से लगा सकते हैं. भारत हाईवेज इनविट ने बयान में कहा कि उसका आईपीओ एक मार्च को बंद होगा. बता दें कि किसी भी कंपनी को बाजार में लिस्ट होने के लिए आईपीओ लाना होता है. आईपीओ के बाद ही कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर होती है. इसके बाद ही निवेशक शेयर बाजार में उस कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग कर पाते हैं. 28 फरवरी से 1 मार्च तक निवेशकों को और भी प्राइमरी मार्केट से पैसा कमाने का मौका मिलेगा.
कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 98-100 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है. निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल परियोजना एसपीवी (विशेष इकाई) को उनके बकाया ऋणों के पुनर्भुगतान के लिए कर्ज देने के लिए किया जाएगा.
क्यों शुरू किया गया भारत हाईवेज इनविट
भारत हाईवेज इनविट एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट है जो भारत में बुनियादी ढांचा संपत्तियों के पोर्टफोलियो को हासिल करने, प्रबंधित करने और निवेश करने और शेयर बाजार नियामक सेबी के इनविट नियम के तहत बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है.
एक लॉट में मिलेंगे कितने शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निर्गम का लगभग 75 प्रतिशत पात्र संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए और 25 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित किया गया है. निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 150 यूनिट और उसके आगे 150 यूनिट के गुणक में बोली लगा सकते हैं.
आज से खुला जीपीटी हेल्थकेयर का IPO
आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत अस्पताल संचालित करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर होगा.
हालांकि आईपीओ में पैसा लगाना है या नहीं, इसके लिए किसी मार्केट एक्सपर्ट से राय ले सकते हैं. 27 फरवरी 2024 को निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. बताया जा रहा है कि 29 फरवरी को इस आईपीओ की लिस्टिंग होगी. बता दें कि ये आईपीओ 22 फरवरी से खुल चुका है और निवेशक 26 फरवरी तक यहां पैसा लगा सकते हैं.
03:53 PM IST