Top-5 IPO: जानिए कौन सी कंपनी बन सकती है Multibagger? अनिल सिंघवी की 360 डिग्री एनालिसिस
Top-5 IPO: इस हफ्ते 5 कंपनियों के आईपीओ आए हैं. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि इनमें से किस आईपीओ में निवेश करना चाहिए और आने वाले समय में कौन मल्टीबैगर बन सकते हैं.
Top-5 IPO: आईपीओ का मौसम चल रहा है. कई सारी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं. इस समय निवेशकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कई निवेशक ऐसे होंगे जिनको आईपीओ में लॉट नहीं मिल पाएगा. ऐसे निवेशकों को क्या करना चाहिए, यह बड़ा सवाल है. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होता है, उन्हें लिस्टिंग के बाद क्या करना चाहिए, यह भी बड़ा सवाल है. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि 5 IPO की 360 डिग्री एनालिसिस और इनमें से कौन से शेयर लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर बनने की ताकत रखते हैं.
Tata Technologies IPO
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए. 22 नवंबर को यह आईपीओ खुला और शुक्रवार यानी 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा. इस आईपीओ को करीब 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिल सकता है. रीटेल कैटिगरी में यह 9 गुना भरा है. इश्यू प्राइस 470-500 रुपए का है.
⚡️💰IPO में निवेश पर दूर होगी कंफ्यूजन,कहां करना है निवेश, कहां से बचना है?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2023
कौन सा IPO देगा Bumper Listing Gain?
कौन सी कंपनी बन सकती है multibagger?@AnilSinghvi_ से जानिए 5 IPOs का 360 डिग्री एनालिसिस#TataTech #GandharOilRefineryIPO #Flair #Fedbank https://t.co/q6ulvjMyZn
IREDA IPO
LIC के बाद एक और सरकारी कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इसका नाम है इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA). यह आईपीओ 21 नवंबर को खुला और 23 नवंबर को बंद हो रहा है. इश्यू प्राइस 30-32 रुपए का है. यह एक स्मॉल साइज, स्मॉल प्राइस और PSU का आईपीओ है. यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. वैल्युएशन ठीक-ठाक है.
Flair Writing Industries IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर को खुला और 24 नवंबर तक यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लिस्टिंग गेन बहुत बड़ा नहीं होगा लेकिन होने की उम्मीद है. इसके अलावा लॉन्ग टर्म के निवेशक भी निवेश कर सकते हैं. ब्रांड पॉप्युलर है. प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं. ग्रोथ रिकॉर्ड अच्छे हैं. फाइनेंशियल मजबूत है. लिस्टेड और अनलिस्टेड पीयर्स के मुकाबले वैल्युएशन आकर्षक है. अपने कॉम्पिटिटर से यह डिस्काउंट पर मिल रहा है. निगेटिव की बात करें तो इस फील्ड का कॉम्पिटिशन तगड़ा है. एडवर्टाइजिंग कॉस्ट ज्यादा है. डेट लगातार बढ़ रहा है.
Fedbank Financial Services IPO
यह आईपीओ 22 नवंबर को खुला और 24 नवंबर को बंद होगा. इसका प्रमोटर फेडरल बैंक है. यह 16 स्टेट और यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है. सदर्न और वेस्टर्न इंडिया में इसकी पैठ ज्यादा मजबूत है. 31 मार्च 2023 के आधार पर 575 ब्रांच की मदद से इस एनबीएफसी ने 191 जिले को कवर किया है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 133-140 रुपए है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए. नजरिया लंबा रखना चाहिए. कम से कम 2-3 सालों के लिए इसमें निवेश करें तो आपका पैसा डबल हो सकता है.
Gandhar Oil Refinery IPO
यह आईपीओ भी 22 नवंबर को खुला और 24 नवंबर तक इसमें निवेश का मौका है. इसका इश्यू प्राइस 160-169 रुपए है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने गंधार ऑयल रिफाइनरी के IPO पर कहा कि अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर का बैकग्राउंड मजबूत होने है. कंपनी मार्केट लीडर भी है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी स्थिर है. वैल्युएशंस आकर्षक है. लेकिन FY24 की पहली तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो निगेटिव है. वर्किंग कैपिटल साइकल लगातार बढ़ रहा है.
02:03 PM IST