Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर्स को स्पेशल सुविधा, 61 लाख शेयर रिजर्व; ये है शर्त
Tata Technologies IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. अगर आप Tata Motors और टाटा मोटर्स डीवीआर के निवेशक हैं तो आपके लिए 10% यानी करीब 61 लाख शेयर सुरक्षित रखे गए हैं.
Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशक हाथों-हाथ ले रहे हैं. 22 नवंबर को यह आईपीओ खुला और पहले दिन ही 6.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. 24 नवंबर तक निवेशकों के पास मौका है. अगर आप टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर्स हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. इस आईपीओ में 10% यानी करीब 61 लाख शेयर टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर्स के लिए सुरक्षित रखा गया है.
टाटा मोटर्स शेयर होल्डर्स के लिए रिजर्वेशन
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ में Tata Motors, Tata Motords DVR के शेयर होल्डर्स को विशेष सुविधा दी गई है. जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 13 नवंबर को टाटा मोटर्स या टाटा मोटर्स डीवीआर का शेयर होगा वे सिंगल पैन कार्ड पर डबल एप्लीकेशन कर सकते हैं.
📌🎯🤑🫰Tata Tech IPO में टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर कैसे लगाएं पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2023
Tata Motors DVR शेयरधारक भी कर पाएंगे Apply?📜
एक PAN पर दो आवेदन करने की क्या है व्यवस्था?🫰
पैसा लगाने के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?🗓️
शेयरधारक कैटेगरी में कैसे लगाएं पैसा?
▶️#TataTechIPO की शेयरधारक… pic.twitter.com/lhjRpAztNb
दो कैटिगरी में कर सकते हैं आवेदन
यह सुविध विशेष रूप से इस आईपीओ में दी गई है. अमूमन एक पैन कार्ड से एक ही कैटिगरी के लिए आवेदन किया जा सकता है, लेकिन DRHP के मुताबिक, Tata Technologies IPO में अगर आपके पास टाटा मोटर्स या टाटा मोटर्स डीवीआर का शेयर है तो आप पहला शेयर होल्डर्स कैटिगरी और दूसरा रीटेल या HNI कैटिगरी में आवेदन कर सकते हैं.
लॉन्ग टर्म और बड़े गेन के लिए करें निवेश
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने यह भी कहा कि निवेशक बहुत बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाएं. उन्होंने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी के प्रोमोटर्स बेहद मजबूत औऱ अनुभवी हैं. कंपनी की दुनियाभर में क्लाइंट्स के साथ गहरे संबंध हैं. कंपनी की डिजिटल और टेक्नोलॉजी स्किल पर जबरदस्त पकड़ है.
Tata Technologies IPO
IPO तारीख: 22 से 24 नवंबर
प्राइस बैंड: 475-500 रुपए/ शेयर
इश्यू साइज: 3042.5 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 30 शेयर
न्यूनतम निवेश: 15,000 रुपए
09:45 PM IST