कमाई के लिए हो जाइए तैयार; SEBI ने 3 IPO को दी मंजूरी, नोट कर लीजिए डिटेल
प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन जारी है. यह सिलसिला आगे भी जारी है. क्योंकि मार्केट रेगुलेटर SEBI ने बुधवार को 3 IPO को मंजूरी दी है. इसमें Nova Agritech, Netweb और SPC Life के नाम शामिल हैं.
Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन जारी है. यह सिलसिला आगे भी जारी है. क्योंकि मार्केट रेगुलेटर SEBI ने बुधवार को 3 IPO को मंजूरी दी है. इसमें Nova Agritech, Netweb और SPC Life के नाम शामिल हैं. उम्मीद किया जा रहा है कि मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने का मिलेगा. फिलहाल इन कंपनियों के बारे में जानते हैं.
Nova Agritech IPO
तेलंगाना बेस्ड एग्रीकल्चर इनपुट बनाने वाली कंपनी है. नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) का कारोबार एग्री सेक्टर से जुड़ा हुआ है. इसमें मिट्टी की हेल्थ मैनेजमेंट, क्रॉप न्युट्रिशियन, क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स तैयार करना शामिल हैं. DRHP के मुताबिक, कंपनी IPO के तहत 140 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी. इसके अलावा OFS के तहत प्रोमोटर नुतालपति वेंकटसुब्बाराव हिस्सा बिक्री करेंगे. इसके तहत 77,58,620 इक्विटी सेल होगी.
Netweb Technologies IPO
IPO के जरिए कंपनी 257 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी फ्रेश इश्यू किए जाएंगे. साथ ही प्रोमोटर्स भी हिस्सा बिक्री करेंगे. दिल्ली बेस्ड कंपनी प्राइवेट क्लाउड, हायपर converged इंफ्रास्ट्रक्चर, AI एंटरप्राइजेज वर्कस्टेशन समेत डाटा सेंटर के सेगमेंट से जुड़ी है.
SPC Life IPO
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक्टिव फार्मा इंग्रीडिएंट के लिए एडवांस्ड इंटरमीडिएट बनाने वाली इस कंपनी के IPO को मंजूरी दी है. कंपनी पब्लिक इश्यू के तहत 300 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश इश्यू जारी होंगे. साथ ही प्रोमोटर स्नेहल राजीवभाई पटेल 89.39 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए करेंगे. DRHP फाइलिंग के मुताबिक फंड का इस्तेमाल 55 करोड़ रुपए के लोन पेमेंट और 122 करोड़ से दाहेज में प्लांट के फेज-2 के बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए खर्च होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST