Upcoming IPos: रॉकिंग डील्स के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 136-140 रुपये/ शेयर फिक्स, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
Rockingdeals IPO: कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक (Anchor Investors) मंगलवार को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 21 करोड़ रुपये तक जुटेंगे.
(File Image)
)
(File Image)
07:16 PM IST
Rocking Deals IPO: रॉकिंग डील्स सर्कुलर इकनॉमी लिमिटेड (Rockingdeals Circular Economy Ltd) ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 136-140 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक (Anchor Investors) मंगलवार को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू के 15 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 21 करोड़ रुपये तक जुटेंगे.
लॉट साइज
रॉकिंग डील्स आईपीओ (Rockingdeals IPO) का लॉट साइज मिनिमम 1000 शेयर का है. एक लॉट के लिए रिटेल निवेशकों को 1,40,000 रुपये निवेश करने होंगे. एचएनआई के लिए मिनिमम 2 लॉट साइज निवेश करना होगा, जो कि 2,80,000 रुपये होगा. आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, ब्रांड पोजिशनिंग, मार्केटिंग, विज्ञापनों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राधाकिशन दमानी पोर्टफोलियो के स्टॉक ने India Post के साथ की साझेदारी, ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Corporate Capitalventures Pvt Ltd) आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Bigshare Services Pvt Ltd) इश्यू का रजिस्ट्रार है. रॉकिंग डील्स के शेयर एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर लिस्ट होंगे.
कंपनी का बिजनेस
रॉकिंग डील्स सर्कुलर इकोनॉमी की स्थापना 2005 में हुई थी और यह B2B रि-कॉमर्स सेक्टर की एक अग्रणी कंपनी है. रॉकिंगडील्स सरप्ल्स इन्वेंट्री, ओपन-बॉक्स आइटम, री-कॉमर्स प्रोडक्ट्स और रीफर्बिश्ड गुड्स में बल्क ट्रेडिंग करती है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये है लाखों का मुनाफा कराने वाली खेती, 4 साल तक होगी कमाई, जानिए उन्नत किस्में
07:16 PM IST