Rashi Peripherals IPO Opens Today: अनिल सिंघवी से जानें कमाई होगी या नहीं? हर लॉट में मिलेंगे 48 शेयर
Rashi Peripherals IPO 7 फरवरी को खुल रहा है और 9 फरवरी तक खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 295 रुपये से 311 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आइए जानते हैं जरूरी डीटेल्स.
Rashi Peripherals IPO: ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड्स का डिस्ट्रीब्यूशन देखने वाली कंपनी राशि पेरिफेरल्स का IPO (Initial Public Offer) आज बुधवार से खुल गया है. मजबूत प्रमोटरों वाली कंपनी के आईपीओ का 600 करोड़ का इशू साइज है, बिल्कुल ही फ्रेश इशू है. फ्रेश शेयर इशू करके कंपनी 600 करोड़ का फंड इकट्ठा करना चाहती है. आईपीओ 7 फरवरी को खुल रहा है और 9 फरवरी तक खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 295 रुपये से 311 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आइए जानते हैं जरूरी डीटेल्स.
Rashi Peripherals IPO Important Dates
आईपीओ आज खुला है और 9 फरवरी तक खुला रहेगा. अगर अलॉटमेंट की बात करें तो T+3 लिस्टिंग नियम के मुताबिक, शेयर या तो 10 फरवरी या फिर 12 फरवरी को अलॉट होंगे. आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी यानी अगले हफ्ते बुधवार को हो सकती है. लिस्टिंग BSE और NSE पर प्रस्तावित है.
Rashi Peripherals IPO Details
कंपनी फ्रेश शेयर के जरिए 600 करोड़ का फंड जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. निवेशक लॉट्स के जरिए शेयर खरीद सकेंगे. एक लॉट में 48 शेयर हैं. शेयर का प्राइस बैंड 295 रुपये से 311 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. Link Intime India Private Limited राशि पेरिफरल्स आईपीओ का ऑफिशियल रजिस्ट्रार है. कंपनी एंकर निवेशकों के जरिए 180 करोड़ जुटा चुकी है. इसके लिए 311 रुपये प्रति शेयर पर 57.87 लाख शेयर रखे गए थे.
Rashi Peripherals IPO में पॉजिटिव क्या है?
TRENDING NOW
कंपनी का प्रमोटर बैकग्राउंड काफी मजबूत है. अधिकतर प्रॉडक्ट्स में कंपनी मार्केट लीडर है. ग्लोबल ब्रांड्स से भी इसके रिश्ते अच्छे हैं. पूरे भारत में कंपनी के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए मल्टी-चैनल हैं. वैल्युएशन भी सही है.
Rashi Peripherals IPO में निगेटिव क्या है?
कंपनी में निगेटिव कैश फ्लो चिंता का विषय है. कंपनी पर कर्ज ज्यादा है, जोकि वो आईपीओ से मिले पैसों से चुकाएगी. कंपनी के ऊपर अचानक पड़ने वाली लायबलिटीज़ का भी बोझ है, साथ ही बिजनेस कम मार्जिन वाला है, जो इसके निगेटिव पॉइंट हैं.
Rashi Peripherals IPO में पैसा लगाएं या नहीं?
मार्केट गुरु और Zee Business के एक्जिक्यूटिव एडिटर अनिल सिंघवी की आईपीओ को लेकर सलाह है कि इसमें छोटे लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाएं और लॉन्ग टर्म का नजरिया लेकर चलें. आईपीओ के बाद कैश फ्लो की स्थिति बेहतर हो सकती है.
✨#IPOAlert | आज से खुल रहा Rashi Peripherals का IPO, प्राइस बैंड : ₹295-311/ प्रति शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2024
Rashi Peripherals में क्या है खास?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या नहीं?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...#RashiPeripheralsIPO #StockMarket #Investment #AnilSinghvi pic.twitter.com/zLEkvaIJ0R
10:20 AM IST