Pyramid Technoplast IPO में निवेश करें या नहीं? पहले दिन 1.63 गुना भरा; कल हो जाएगा बंद
Pyramid Technoplast IPO: इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी Pyramid Technoplast IPO का आज दूसरा दिन है. पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 22 अगस्त है.
Pyramid Technoplast IPO: इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी Pyramid Technoplast IPO का आज दूसरा दिन है. पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 22 अगस्त है. Pyramid Technoplast पब्लिक इश्यू के जरिए 153 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लाई है. इसके लिए प्राइस बैंड 151-166 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. IPO में प्रोमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए स्टॉक की बिक्री करेंगे. पहले दिन तक IPO 1.6 गुना भरा चुका है.
Pyramid Technoplast IPO
-इश्यू अब तक 1.61x भरा
- लॉट साइज : 90 शेयर
- न्यूनतम निवेश : 14940 रुपए
Pyramid Technoplast IPO की जरूरी बातें
- IPO 18 से 22 अगस्त तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 151-166 रुपए/ शेयर
- इश्यू साइज : 153 करोड़ रुपए
- OFS: 61.8 करोड़ रुपए
Pyramid Technoplast IPO
IPO में न्यूनतम निवेश एक लॉट के लिए करना होगा, जिसमें 90 शेयर मिलेंगे. इसके लिए 14940 रुपए का भुगतान करना होगा. शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर होगी. लिस्टिंग 30 अगस्त को हो सकती है. शेयर अलॉटमेंट की तारीख 25 अगस्त है. बता दें कि प्री-IPO में कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 27.5 करोड़ जुटाए हैं.
Pyramid Technoplast का कारोबार
TRENDING NOW
2 किलो सीएनजी और 200 किमी की रेंज...पेट्रोल का बचेगा पैसा! इस शहर में शुरू हुई Freedom 125 की डिलिवरी
ITR Refund में गलती से आ गए ज्यादा पैसे? ज्यादा खुश ना हों, तुरंत कर दें वापस, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
Pyramid Technoplast की शुरुआत साल 1997 में हुई. कंपनी का मुख्य कारोबार केमिकल, एग्रो केमिकल, स्पेश्यालिटी केमिकल और फार्मा बनाने वाली कंपनियों के लिए मोल्डेड प्रोडक्ट्स जैसे पॉलिमर ड्रम बनाना है, जोकि कंपनियां पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल होती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50
07:51 AM IST