Mamaearth IPO का प्राइस बैंड तय; 31 अक्टूबर से पैसा लगाने का मौका, जानिए डीटेल्स
Mamaearth IPO Price Band: होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 308 से 324 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Mamaearth IPO Price Band: शेयर बाजार में कंपनी को लिस्ट कराने के लिए पहले प्राइमरी मार्केट के जरिए कंपनी का आईपीओ (IPO) लाया जाता है. इस आईपीओ के आने और लिस्टिंग के बाद ही किसी कंपनी के निवेश में खरीद-बिक्री की जाती है. लंबे समय से मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा (Mamaearth IPO) के आईपीओ के आने की चर्चा थी और अब इस कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में आने वाला है. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 308 से 324 रुपये प्रति शेयर तय किया है. बता दें कि होनासा कंज्यूमर, मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे नए जमाने के रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद (एफएमसीजी) ब्रांड का स्वामित्व रखती है.
Mamaearth IPO का प्राइस बैंड समेत दूसरी डीटेल्स
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड की आईपीओ से 1,701 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की योजना है. कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलकर दो नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेश 30 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. आईपीओ के तहत 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.
IPO के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल
इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक, निवेशक और अन्य शेयरधारक 4.12 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएंगे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,701.44 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल विज्ञापन खर्च पर करेगी जिससे उसे जागरूकता और ब्रांड पहचान बढ़ाने में मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुग्राम की सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल कंपनी की स्थापना 2016 में पति-पत्नी की जोड़ी वरुण और गजल अलघ ने की थी. इसने मामाअर्थ ब्रांड के साथ शुरुआत की थी. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. बता दें कि प्राइमरी मार्केट में लिस्ट होने के बाद इस कंपनी के शेयरों में खरीद-बिक्री होनी शुरू हो जाएगी.
26 अक्टूबर (गुरुवार) को इस आईपीओ की हुई लिस्टिंग
IRM Energy IPO की डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई है. शेयर BSE पर करीब 5% के डिस्काउंट पर 479 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE 477.25 रुपए पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 505 रुपए का था. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 26 रुपए का नुकसान हुआ. कैडिलाफार्मा की ग्रुप कंपनी IRM एनर्जी का IPO अंतिम दिन 27 गुना भरकर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:03 PM IST