Krystal Integrated का IPO खुला; अनिल सिंघवी बोले- सिर्फ ये निवेशक ही लगाएं पैसा
Krystal Integrated IPO Opens Today: Krystal Integrated का आईपीओ 14 मार्च से खुला है और 18 मार्च तक यहां निवेशक पैसा लगा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि कौन-से निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं.
Krystal Integrated IPO Opens Today: प्राइमरी मार्केट से कमाई करनी है तो बाजार में एक और कंपनी का आईपीओ खुल गया है. फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस देने वाली कंपनी Krystal Integrated का पब्लिक इश्यू आज से खुल गया है. कंपनी की सर्विस में हाउसकीपिंग, लैंडस्कैपिंग, गार्डनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, वेस्ट मैनेजमेंट और पलम्बिंग सर्विस शामिल है. Krystal Integrated का आईपीओ 14 मार्च से खुला है और 18 मार्च तक यहां निवेशक पैसा लगा सकते हैं. मौजूदा समय में मार्केट में काफी वॉलैटेलिटी देखने को मिल रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि कौन-से निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं.
अनिल सिंघवी की निवेशकों को सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार की हालत को देखते हुए कहा कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग के बाद ही रिव्यू करना सटीक स्ट्रैटेजी रहेगी. अनिल सिंघवी ने कहा कि सिर्फ हाई रिस्क इन्वेस्टर ही मार्केट में पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि लिस्ट होने के बाद ही इस शेयर को खरीदें या ना खरीदें, इस पर फैसला ले सकते हैं.
📍#IPOAlert | आज से खुलेगा Krystal Integrated का IPO, प्राइस बैंड: ₹680-715 प्रति शेयर#KrystalIntegrated में क्या है खास?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2024
इश्यू को सब्सक्राइब करें या नहीं?
जानिए IPO पर @AnilSinghvi_ की राय...#KrystalIntegratedIPO #StockMarket #investment pic.twitter.com/qmR04siGYs
Krystal Integrated IPO में अच्छा क्या है?
अनिल सिंघवी ने बताया कि कंपनी वेस्ट मैनेजमेंट और साफ-सफाई से संबंधित काम करती है, इसलिए कंपनी के पास 40 हजार की मैनपावर है. इसके अलावा कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं और मैनेजमेंट काफी मजबूत है. कंपनी की फाइनेंशियल ग्रोथ भी स्टेबल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा निगेटिव पहलुओं की बात करें तो सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स पर कंपनी की निर्भरता काफी ज्यादा है. ये कंपनी असंगठित सेक्टर से आती है, इसलिए यहां कंपिटिशन भी ज्यादा है. वहीं कंपनी के वैल्यूएशन्स भी ठीक-ठाक है, बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं करते हैं.
Krystal Integrated IPO की डीटेल
- 14-18 मार्च के लिए खुला
- इश्यू साइज़ - ₹300.13 करोड़
- प्राइस बैंड - ₹680-₹715
- लॉट साइज - 20 शेयर
- न्यूनतम निवेश - ₹14,300
- अधिकतम निवेश - ₹1,85,900
- लिस्टिंग डेट - 21 मार्च
10:26 AM IST