IPO News: 21 फरवरी से खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत दूसरी जरूरी डीटेल्स
Juniper Hotels IPO: कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड को भी शेयर कर दिया है. बता दें कि कोई भी कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराने के लिए आईपीओ का रास्ता चुनती है.
Juniper Hotels IPO: प्राइमरी मार्केट के जरिए शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी का नाम है Juniper Hotels और ‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली कंपनी है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड को भी शेयर कर दिया है. बता दें कि कोई भी कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराने के लिए आईपीओ का रास्ता चुनती है. इसी सिलसिले में Juniper Hotels भी अब मार्केट में एंट्री लेने को है और शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है. अगर आप भी आईपीओ मार्केट के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो इस कंपनी के आईपीओ की पहले जानकारी ले लें.
1800 करोड़ रुपए का होगा साइज
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जुनिपर होटल्स 1800 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 342-360 प्रति शेयर रखा है. कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका 21 फरवरी से मिलेगा और 23 फरवरी 2024 तक यहां पैसा लगा सकते हैं.
फंड का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?
कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शामिल है और OFS यानी ऑफर फॉर सेल नहीं है. कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए जितनी भी रकम जुटेगी, उसमें से 1500 करोड़ रुपए का फंड कंपनी और उसकी सब्सिडियरी के कर्ज को खत्म करने में होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इसके अलावा कुछ फंड का इस्तेमाल सामान्य काम के लिए किया जाएगा. बता दें कि इस कंपनी को Saraf Hotels प्रमोट करते हैं. इसके अलावा Juniper Investments Ltd और Two Seas Holdings शामिल है.
कंपनी के पोर्टफोलियो की जानकारी
इस कंपनी के पोर्टफोलियो में 7 होटल्स हैं. मौजूदा समय में Saraf Hotels कंपनी में 44.68 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है जबकि, Two Seas Holdings 50 फीसदी हिस्सेदारी और Juniper Investments 5.32 फीसदी हिस्सेदारी रखती है.
12:26 PM IST