Juniper Hotels IPO: खुल गया 'हयात' ब्रांड वाली कंपनी का आईपीओ, अनिल सिंघवी से जानें अप्लाई करें या नहीं
Juniper Hotels IPO के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है.
‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल शृंखला चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड का 1,800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 फरवरी यानी आज खुल गया और ये ऑफर 23 फरवरी को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है.
Juniper Hotels IPO Preview
अगर पॉजिटिव फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर अनुभवी हैं. अपने इक्विटी इन्वेस्टमेंट के चलते हयात के साथ बड़ा मजबूत ब्रांड भी है. बिजनेस बढ़ाने के लिए कंपनी का बड़ा प्लान है. एक और लिस्टेड कंपनी मर्ज होगी और इनका बड़ा पोर्टफोलियो बन जाएगा. अगर निगेटिव पॉइंट्स देखें तो कंपनी को पिछले तीन वित्तीय वर्षों से घाटा हो रहा है. विस्तार के लिए उसे ऊंचे कैपेक्स की जरूरत है. ऐसे ही बिजनेस में प्रमोटर्स के बीच कुछ हितों का टकराव है.
📌#IPOAlert : आज से खुलेगा Juniper Hotels का IPO, प्राइस बैंड : ₹342-360 प्रति शेयर...#JuniperHotels में क्या है खास?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 21, 2024
इश्यू को सब्सक्राइब करें या नहीं?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...#JuniperHotelsIPO #Investors #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/tth7WoNsNb
अप्लाई करें या नहीं?
अगर निवेश की सलाह की बात है तो ज़ी बिजनेस की ओर से इसमें ज्यादा रिस्क ले सकने की क्षमता लेने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह है. अच्छा होगा कि वो इसे लिस्टिंग के बाद खरीदें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर कंपनी के बिजनेस की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय दोगुना से ज्यादा होकर 666.85 करोड़ रुपये रही थी, जो 2021-22 में 308.69 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा भी कम होकर 1.5 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 188.03 करोड़ रुपये था.
10:03 AM IST