सरकारी कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका! प्राइस बैंड ₹40 से भी कम, ₹2150 करोड़ जुटाने का है प्लान
IREDA IPO: प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू की धूम है. इस कड़ी में सरकारी मिनीरत्न कंपनी IREDA भी कतार में है. IPO मंगलवार यानी 21 नवंबर से खुल जाएगा. इसमें पैसा लगाने की आखिरी तारीख 23 नवंबर है.
IREDA IPO: प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू की धूम है. इस कड़ी में सरकारी मिनीरत्न कंपनी IREDA भी कतार में है. IPO मंगलवार यानी 21 नवंबर से खुल जाएगा. इसमें पैसा लगाने की आखिरी तारीख 23 नवंबर है. सरकारी कंपनी IPO के जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. कंपनी न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करने वाली कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
IREDA IPO
- 21 से 23 नवंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 30-32 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 460 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14720 रुपए
- IPO साइज: 2150 करोड़ रुपए
- फ्रेश इश्यू: 1290 करोड़ रुपए
- OFS: 860 करोड़ रुपए
IREDA का कारोबार
सरकारी मिनीरत्न कंपनी 1987 में स्थापित हुई. भारत सरकार के न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होती है. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के स्टेटस वाली महत्वपूर्ण NBFC है. सिर्फ ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC है. सेक्टर में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है. रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोमोशन और डेवलपमेंट के लिए सरकारी पहल में IREDA की अहम भूमिका है. यह कंपनी न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करती है.
IREDA: कंपनी का लेखा-जोखा
सेगमेंट (₹Cr) Q1FY24 FY23 FY22
NII 785 1324 1128
मुनाफा 579.3 864.6 633.5
नेट कैश फ्लो 222 7.36 -89.8
IREDA: कंपनी का लेखा-जोखा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सेगमेंट (%) Q1FY24 FY23 FY22
NIM 1.68 3.32 3.75
ग्रॉस NPA 3.13 3.21 5.21
नेट NPA 1.65 1.66 3.12
11:26 AM IST