₹40 से भी कम प्राइस बैंड वाला IPO खुला, ₹2150 करोड़ जुटाने का है प्लान; अनिल सिंघवी ने कहा - लॉन्ग टर्म के लिए करें निवेश
IREDA IPO मंगलवार यानी 21 नवंबर से खुलकर 23 नवंबर को बंद हो जाएगा. सरकारी कंपनी IPO के जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
IREDA IPO: प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू की धूम है. इस कड़ी में सरकारी मिनीरत्न कंपनी IREDA का पब्लिक इश्यू आज से खुलेगा. IPO मंगलवार यानी 21 नवंबर से खुलकर 23 नवंबर को बंद हो जाएगा. सरकारी कंपनी IPO के जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. कंपनी न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करने वाली कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
अनिल सिंघवी की IPO पर राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IREDA IPO में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. यह छोटे प्राइस और साइज वाली सरकारी कंपनी है. उन्होंने कहा कि मजबूत ग्रोथ और फाइनेंशियल का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. रिन्युएबल एनर्जी बिजनेस की फाइनेंसिंग में ग्रोथ के बड़े मौके हैं. खास बात यह है कि सरकारी कंपनी को जल्द ही नवरत्न का दर्जा मिल जाएगा.
अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकारी कंपनी को लेकर निगेटिव यह है कि कंपनी का कारोबार डाइवर्सिफाइड नहीं है केवल रिन्यूएबल कारोबार है. सरकारी पॉलिसी में किसी बदलाव का बड़ा असर हो सकता है. NIM, ROE, ROA के आधार पर PFC और REC बेहतर हैं. कंपनी के वैल्युएशंस भी ठीकठाक हैं.
IREDA IPO
- 21 से 23 नवंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 30-32 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 460 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14720 रुपए
- IPO साइज: 2150 करोड़ रुपए
- फ्रेश इश्यू: 1290 करोड़ रुपए
- OFS: 860 करोड़ रुपए
एंकर बुक के जरिए जुटाए ₹643 करोड़
TRENDING NOW
सरकारी क्षेत्र की कंपनी IREDA ने एंकर निवेशकों को से 643.26 करोड़ रुपए जुटाए. एंकर निवेशकों को 32 रुपए के भाव पर 20.1 करोड़ रुपए शेयर जारी किए गए. इनकी संख्या 58 रही, जिसमें Kotak MF 9.34%, IIFL AMC Public sector pension investment board 6.22%, SBI MF 5.05%, HDFC MF, ICICI Pru MF, Nippon Life India MF, Aditya Birla Sun life MF, Goldman Sachs, Ashoka Whiteoak, SBI Life each 4.66%, ICICI Pru Life 3.89%, HDFC Life 3.89% शामिल रहे.
IREDA का कारोबार
सरकारी मिनीरत्न कंपनी 1987 में स्थापित हुई. भारत सरकार के न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होती है. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के स्टेटस वाली महत्वपूर्ण NBFC है. सिर्फ ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC है. सेक्टर में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है. रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोमोशन और डेवलपमेंट के लिए सरकारी पहल में IREDA की अहम भूमिका है. यह कंपनी न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करती है.
IREDA: कंपनी का लेखा-जोखा
सेगमेंट (₹Cr) Q1FY24 FY23 FY22
NII 785 1324 1128
मुनाफा 579.3 864.6 633.5
नेट कैश फ्लो 222 7.36 -89.8
IREDA: कंपनी का लेखा-जोखा
सेगमेंट (%) Q1FY24 FY23 FY22
NIM 1.68 3.32 3.75
ग्रॉस NPA 3.13 3.21 5.21
नेट NPA 1.65 1.66 3.12
10:40 AM IST