IREDA IPO के लिस्ट होते ही बरसा पैसा! निवेशकों को हर शेयर पर मिला 56% का मुनाफा, अनिल सिंघवी ने दी ये सलाह
IREDA IPO Listing:शेयर BSE और NSE पर 56.25% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. दोनों एक्सचेंज पर शेयर 50 रुपए रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. बता दें कि IPO 21-23 नवंबर को खुला था.
IREDA IPO Listing: शेयर बाजार में बुधवार (29 नवंबर) को नए स्टॉक की एंट्री हुई. सरकारी क्षेत्र की कंपनी IREDA का पब्लिक इश्यू जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. शेयर BSE और NSE पर 56.25% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. दोनों एक्सचेंज पर शेयर 50 रुपए रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. बता दें कि IPO 21-23 नवंबर को खुला था. कंपनी 2150 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लाई, जिसे निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया. अंतिम दिन IPO करीब 39 गुना भरकर बंद हुआ था.
IREDA IPO लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IREDA IPO के दौरान भी निवेशकों को अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को HOLD की सलाह है. शेयर को पोर्टफोलियो में 2-3 साल के लिए रखें. शेयर अगर 40 रुपए के नीचे मिले तो फ्रेश खरीदारी की भी राय है.
🔔IREDA की शानदार लिस्टिंग...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2023
- BSE पर 56.25% प्रीमियम के साथ ₹50 पर लिस्ट
- NSE पर 56.25% प्रीमियम के साथ ₹50 पर लिस्ट
- इश्यू प्राइस था ₹32#IPOListing #IREDAIPO #IREDAListing @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/cHbZqvtmOS
IREDA IPO
- 21 से 23 नवंबर तक खुला
- इश्यू प्राइस: 32 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 460 शेयर
- IPO साइज: 2150 करोड़ रुपए
- सब्सक्राइब: 38.80 गुना भरा
IREDA का कारोबार
सरकारी मिनीरत्न कंपनी 1987 में स्थापित हुई. भारत सरकार के न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होती है. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के स्टेटस वाली महत्वपूर्ण NBFC है. सिर्फ ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC है. सेक्टर में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है. रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोमोशन और डेवलपमेंट के लिए सरकारी पहल में IREDA की अहम भूमिका है. यह कंपनी न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करती है.
IREDA: कंपनी का लेखा-जोखा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेगमेंट (₹Cr) Q1FY24 FY23 FY22
NII 785 1324 1128
मुनाफा 579.3 864.6 633.5
नेट कैश फ्लो 222 7.36 -89.8
IREDA: कंपनी का लेखा-जोखा
सेगमेंट (%) Q1FY24 FY23 FY22
NIM 1.68 3.32 3.75
ग्रॉस NPA 3.13 3.21 5.21
नेट NPA 1.65 1.66 3.12
10:47 AM IST