Hero Motors ने वापस लिए आईपीओ पेपर; SEBI को दी जानकारी, जानिए क्या रही बड़ी वजह
बाजार नियामक सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, हीरो मोटर्स लिमिटेड ने आईपीओ की मंजूरी के लिए दायर किए गए अपने दस्तावेजों के मसौदे को वापस ले लिया है.
हीरो मोटर्स ग्रुप की कंपनी हीरो मोटर्स लिमिटेड ने अपना आईपीओ आवेदन (IPO Application) वापस ले ली है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपना आईपीओ एप्लीकेशन वापस ले लिया है. हीरो मोटर्स कंपनी समूह की वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी हीरो मोटर्स लिमिटेड ने 900 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दाखिल अपना आवेदन वापस ले लिया है. बाजार नियामक सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, हीरो मोटर्स लिमिटेड ने आईपीओ की मंजूरी के लिए दायर किए गए अपने दस्तावेजों के मसौदे को वापस ले लिया है.
कंपनी ने रखा था ये प्रस्ताव
कंपनी ने अपने दस्तावेजों के मसौदे में नए इक्विटी शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने और प्रवर्तक फर्मों की तरफ से 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का प्रस्ताव रखा था. ओएफएस के तहत ओपी मुंजाल होल्डिंग्स 250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेच रही थी, जबकि भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स 75-75 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही थीं.
आवेदन वापस लेने की क्या है वजह?
इसने आईपीओ लाने के लिए नियामक की मंजूरी लेने के लिए अगस्त में सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए थे. कंपनी ने अपना आवेदन वापस लेने की कोई वजह न बताते हुए कहा है कि उसने दस्तावेजों का मसौदा पांच अक्टूबर, 2024 को वापस ले लिया. हीरो मोटर्स भारत की अग्रणी वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी है. यह हीरो मोटर्स दो खंडों- इंजन समाधान और मिश्र धातु एवं धातु में काम करती है. इसकी भारत, ब्रिटेन और थाइलैंड में छह विनिर्माण इकाइयां हैं.
इस हफ्ते खुल रहे हैं 2 IPO
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस हफ्ते सिर्फ दो आईपीओ आ रहे हैं, जिनके जरिये करीब 365 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. सितंबर में मुख्य मंच पर 12 आईपीओ और SME (लघु और मझोले उद्यम) सेक्शन में 40 आईपीओ आए थे. सात अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले सप्ताह मुख्य मंच पर गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग और एसएमई खंड पर शिव टेक्सकेम के आईपीओ आने हैं.
गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ के जरिये 264 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ आठ अक्टूबर को खुलकर 10 अक्टूबर को बंद होगा. शिव टेक्सकेम का 8-10 अक्टूबर के दौरान अपने आईपीओ के जरिये 101 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य है.
07:19 PM IST