Flair Writing Industries IPO में निवेश करें या नहीं? जानिए अनिल सिंघवी की राय
Flair Writing Industries IPO: पेन बनाने वाली दिग्गज कंपनी फ्लेयर शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है. पहले दिन यह आईपीओ 75% भरा. मार्केट गुरु से जानिए कि इसमें निवेश करें या नहीं करें.
Flair Writing Industries IPO: पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है. 593 करोड़ रुपए का यह आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर को खुला और 24 नवंबर तक यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. पहले दिन यह 75 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. इश्यू प्राइस 288-304 रुपए रखा गया है. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि इस आईपीओ में पैसा लगाना है या नहीं लगाना है.
क्या करती है Flair Writing Industries?
पहले इस IPO के बारे में थोड़ा डीटेल जानते हैं. फ्लेयर एक राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स मैन्युफैक्चरर है जिसकी स्थापना 1976 में हुई थी. यह कंपनी पेन, स्टेशनरी आइटम, कैलकुलेटर बनाती जैसे इंस्ट्रूमेंट्स बनाती है. e FLAIR, HAUSER, PIERRE CARDIN और ZOOX इसके प्रमुख ब्रांड हैं. कंपनी ने हाल ही में हाउसवेयर प्रोडक्ट्स जैसे स्टील बॉटल बनाने का काम शुरू किया है.
📌#IPOAlert : आज से खुलेगा Flair Writing Industries IPO, प्राइस बैंड: ₹288-304/शेयर...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2023
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज में क्या खास?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या नहीं?
जानिए IPO पर @AnilSinghvi_ की राय#FlairWritingIndustriesIPO #investment #StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/1wvckL9PXV
5 दिसंबर को होगी Flair Writing Industries की लिस्टिंग
22 नवंबर को यह आईपीओ खुला और 24 नवंबर तक खुला रहेगा. 593 करोड़ रुपए का ऑफर है. 288-304 रुपए का इश्यू प्राइस है. 30 नवंबर तक शेयर अलॉटमेंट होगा. 1 दिसंबर से रिफंड प्रोसेस शुरू होगा. 4 दिसंबर तक शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. 5 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. कम से कम 14896 रुपए का निवेश करना होगा. 1 लॉट में कुल 49 शेयर होंगे.
क्या है अनिल सिंघवी की राय?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लिस्टिंग गेन बहुत बड़ा नहीं होगा लेकिन होने की उम्मीद है. इसके अलावा लॉन्ग टर्म के निवेशक भी निवेश कर सकते हैं. ब्रांड पॉप्युलर है. प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं. ग्रोथ रिकॉर्ड अच्छे हैं. फाइनेंशियल मजबूत है. लिस्टेड और अनलिस्टेड पीयर्स के मुकाबले वैल्युएशन आकर्षक है. अपने कॉम्पिटिटर से यह डिस्काउंट पर मिल रहा है. निगेटिव की बात करें तो इस फील्ड का कॉम्पिटिशन तगड़ा है. एडवर्टाइजिंग कॉस्ट ज्यादा है. डेट लगातार बढ़ रहा है.
06:24 PM IST