Entero Healthcare Solutions IPO Listing: ढीले सब्सक्रिप्शन के बाद 2.33% के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ शेयर
Entero Healthcare Solutions IPO Listing: एंटरो हेल्थकेयर के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला था. इस पेशकश के लिए 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.
Entero Healthcare Solutions IPO Listing: दवाइयां और चिकित्सा उत्पादों का वितरण करने वाली कंपनी एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के आईपीओ की आज लिस्टिंग हो गई. इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के वक्त बहुत ढीला रिस्पॉन्स मिला था, और इसकी लिस्टिंग भी डिस्काउंट पर हुई है. शेयर BSE पर 1.03% के डिस्काउंट के साथ 1245 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. वहीं, NSE पर ये 2.33% के डिस्काउंट के साथ 1228 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. एंटरो हेल्थकेयर के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला था. इस पेशकश के लिए 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.
क्या है लिस्टिंग पर प्रीव्यू?
आईपीओ के रिस्पॉन्स को देखते हुए इसपर बहुत पॉजिटिव प्रीव्यू नहीं है. उम्मीद है कि ये अपने इशू प्राइस 1258 रुपये के आसपास ही लिस्ट होगा. चूंकि इसका सब्सक्रिप्शन इतना कम हुआ है, ऐसे में प्राइस मूवमेंट का अनुमान लगाना मुश्किल है. ज़ी बिजनेस की ओर से इसपर तस्वीर और साफ होने का इंतजार और लिस्टिंग के बाद खरीदने की सलाह है.
Entero Healthcare IPO Details
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 1,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 71,50,100 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,09,49,884 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 1.33 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 22 प्रतिशत अभिदान मिला. वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 2.28 गुना बोलियां मिली हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मौजूदा 47,69,475 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई थी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर यह 600 करोड़ रुपये है. इस पेशकश के लिए 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. आईपीओ खुलने के पहले एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 716 करोड़ रुपये जुटाए थे.
10:18 AM IST