Divgi TorqTransfer Systems IPO Listing: प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग, BSE पर 600 रुपए पर लिस्ट, जानें अनिल सिंघवी की राय
Divgi TorqTransfer Systems IPO: IPO में कम से कम 1 लॉट के लिए बोली लगानी थी, जिसके लिए 14750 रुपए का पेमेंट करना था. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4.31 गुना भरकर बंद हुआ था.
Divgi TorqTransfer Systems IPO Listing: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Divgi TorqTransfer Systems का शेयर आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए हैं. बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 600 रुपए पर लिस्ट हुआ है तो एनएसई पर 620 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 590 रुपए था.
Divgi TorqTransfer Systems पर अनिल सिंघवी का टेक
इश्यू प्राइस 590 रुपए के मुकाबले हल्के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. अगर आप भी IPO में पैसा लगाए हुए हैं. तो आपको अनिल सिंघवी की शेयर पर स्ट्रैटेजी जान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशकों को इश्यू प्राइस का स्टॉप लॉस लगाकर रखें. लंबी अवधि के निवेशकों को होल्ड की राय है.
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक लॉट में कंपनी के 25 शेयर मिले. रिटेल निवेशकों को IPO में कम से कम 1 लॉट के लिए बोली लगानी थी, जिसके लिए 14750 रुपए का पेमेंट करना था. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4.31 गुना भरकर बंद हुआ था. वहीं क्वालिफाइड इंस्टिट्युशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 7.83 गुना भरा था. IPO आखिरी दिन 5.44 गुना भरकर बंद हुआ.
IPO में प्रोमोटर्स ने बेचा हिस्सा
IPO में फ्रेश इश्यू में 180 करोड़ रुपए के शेयर जारी हुए, जबकि ऑफर फॉर सेल यानी OFS में प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशकों ने 39.34 लाख शेयर बेचे. OFS में NRJN फैमिली ट्रस्ट , Oman India Joint Investment Fund II, संजय बालचंद्र दिवगी, भारत बालचंद्र दिवगी, आशीष अनंत दिवगी, Arun Ramdas Idgunji and Kishore Mangesh Kalbag ने शेयरों की बिक्री की.
06:30 PM IST