IPO: दिवाली बाद DCX Systems आईपीओ में मिलेगा पैसा लगाने का मौका, जान लें सभी जरूरी बातें
DCX Systems IPO: डीसीएक्स सिस्टम्स डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स के बिजनेस में है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्यू का लॉट साइज 72 शेयरों का है. एक लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने होंगे.
इश्यू का लॉट साइज 72 शेयरों का है. (File Photo)
इश्यू का लॉट साइज 72 शेयरों का है. (File Photo)
DCX Systems IPO: आईपीओ से कमाई का मौका चूक गए हैं तो निराश न हों. दिवाली बाद निवेश के लिए एक नया अवसर मिल रहा है. बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हार्नेस बनाने वाली डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड (DCX Systems Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इश्यू 2 नवंबर को बंद होगा. एकंर इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू 28 अक्टूबर को ओपन होगा.
लॉट साइज
DCX Systems डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स के बिजनेस में है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्यू का लॉट साइज 72 शेयरों का है. एक लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने होंगे.
इश्यू साइज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फर्म ने अपने इश्यू साइज को पहले 600 करोड़ रुपये से घटाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया. कंपनी अब नए इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपये और अपने मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ओएफएस में एनसीबीजी होल्डिंग्स इंक (NCBG Holdings Inc) और वीएनजी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (VNG Technology Pvt Ltd) द्वारा प्रत्येक में 50 करोड़ रुपये शामिल हैं.
आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल
इश्यू से मिलने वाली 110 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल कंपनी का लोन चुकाने में किया जाएगा. 31 अगस्त, 2022 तक कंपनी पर कुल 483.81 करोड़ रुपये का लोन है. DCX Systems का वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए 160 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा, वह अपनी यूनिट रैनकल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (Rancal Advanced Systems Pvt Ltd) 44.88 करोड़ रुपये निवेश करेगी और अपने पूंजीगत व्यय को फंड करेगी.
एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Edelweiss Financial Services Ltd), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) और Saffron Capital Advisors Pvt Ltd इश्यू के लीड मैनेजर हैं.
12:23 PM IST