Cello World IPO की प्रीमियम पर लिस्टिंग; हर शेयर पर 28% का मुनाफा, अनिल सिंघवी ने कहा - HOLD करें
Cello World IPO Listing: शेयर BSE पर 831 रुपए यानी करीब 28% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. NSE पर शेयर 829 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 648 रुपए का था.
Cello World IPO Listing: शेयर बाजार में आज Cello World का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हो गया है. शेयर BSE पर 831 रुपए यानी करीब 28% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. NSE पर शेयर 829 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 648 रुपए का था. इससे पहले IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. अंतिम दिन पब्लिक इश्यू करीब 42 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 1900 करोड़ रुपए जुटाए.
लिस्टिंग पर मार्केट गुरु की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Cello World IPO की लिस्टिंग पर कहा कि निवेशक शेयर को 775 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ HOLD करें. इससे पहले IPO के दौरान उन्होंने कहा था कि निवेशक इसमें छोटे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाएं. Cello World मजबूत ब्रांड है. प्रोमोटर्स भी अच्छे हैं.
कंपनी का ग्रोथ आउटलुक भी मजबूत है. उन्होंने कहा कि कंपनी के फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड दमदार हैं. खास बात यह है कि कंपनी और प्रोमोटर्स के खिलाफ कोई कानूनी मामला नहीं है. लेकिन कंपनी जिस सेगमेंट है उसमें असंगठित सेक्टर से तगड़ा कंपिटिशन है. वैल्युएशंस भी ठीकठाक हैं.
Cello World IPO
- 30 अक्टूबर से खुलकर 1 नवंबर को बंद
- प्राइस बैंड: ₹617-648 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 23 शेयर
- इश्यू साइज: ₹1900 करोड़
- एंकर बुक: ₹567 करोड़ जुटाए
- सब्सक्रिप्शन: 41.69 गुना
Cello World का कारोबार
TRENDING NOW
Cello World कंज्युमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली देश की फेमस कंपनी है, जोकि राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स और स्टेशनरी, मोल्डेड फर्नीचर, कंज्युमर हाउसवेयर और संबधित प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई है. इस सेक्टर में कारोबार का 60 साल का अनुभव है. देश के 5 अलग-अलग लोकेशन पर कंपनी के 13 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
10:04 AM IST