Blue Jet Healthcare IPO Listing: शेयर BSE, NSE पर 4% प्रीमियम पर लिस्ट, अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दी ये राय
Blue Jet Healthcare IPO Listing: अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO से जुड़ी अच्छी बात यह है कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी है. इनका ऊंचे बैरियर वाला कारोबार है. खास बात यह है कि कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है. लेकिन निगेटिव यह है कि प्रोमोटर्स OFS में हिस्सा बेच रहे हैं
Blue Jet Healthcare IPO Listing: शेयर बाजार में नए शेयर की एंट्री होने जा रही है. ब्लू जेट हेल्थकेयर का शेयर BSE और NSE पर करीब 4% के प्रीमियम लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 359.90 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 346 रुपए का था. इससे पहले IPO 7.95 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 840 करोड़ रुपए जुटाए. अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO की लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले हल्के प्रीमियम पर हो सकती है.
IPO लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO के दौरान ही बताया था कि IPO में केवल हाई रिस्क वाले निवेशक ही लंबी अवधि के लिए पैसा लगाएं.
IPO से जुड़ी निगेटिव-पॉजिटिव बातें
IPO से जुड़ी अच्छी बात यह है कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी है. इनका ऊंचे बैरियर वाला कारोबार है. खास बात यह है कि कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है. लेकिन निगेटिव यह है कि प्रोमोटर्स OFS में हिस्सा बेच रहे हैं, लेकिन कंपनी में पैसा नहीं जा रहा. प्रोमोटर्स अगले 3 साल में और हिस्सा बेचेंगे. डेटर्स लेवल भी ऊंचा है. यह महंगे वैल्युएशन वाला IPO है, जोकि FY24E EPS का 35x PE है.
Blue Jet Healthcare IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
25 से 27 अक्टूबर तक खुला
प्राइस बैंड: 329-346 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 43 शेयर
इश्यू साइज: 840.27 करोड़ रुपए
OFS: 840.27 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: 14,878 रुपए
Blue Jet Healthcare का कारोबार
Blue Jet Healthcare की शुरुआत साल 1968 में हुई. कंपनी का मुख्य कारोबार फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर इंग्रीडिएंट बनाने का है. यह एक इंटरमीडिएट कंपनी है. ब्लू जेट हेल्थकेयर पहली कंपनी थी, जोकि भारत में saccharin और इसके साल्ट बनाने का काम किया. आगे चलकर कंपनी ने कॉन्ट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स में भी विस्तार किया. इसका इस्तेमाल CT स्कैन और MRI में किया जाता है.
10:00 AM IST