BLS E-Services IPO की धमाकेदार एंट्री, 129% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट, अनिल सिंघवी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दी ये सलाह
BLS E-Services IPO अंतिम दिन 162.38 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि बैंकों को Business Correspondence, असिस्टेड ई-सर्विसेज और ई-गवर्नेंस की सेवाएं दे वाली कंपनी है.
BLS E-Services IPO Listing: शेयर बाजार में BLS E-Services की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. स्टॉक मंगलवार को करीब 129 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. शेयर NSE पर 305 रुपए और BSE पर 309 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 135 रुपए प्रति शेयर रहा. इससे पहले BLS E-Services IPO अंतिम दिन 162.38 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि बैंकों को Business Correspondence, असिस्टेड ई-सर्विसेज और ई-गवर्नेंस की सेवाएं दे वाली कंपनी है. कंपनी ने 310 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया.
अनिल सिंघवी की लिस्टिंग पर राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बड़े लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. लिस्टिंग के बाद अनिल सिंघवी ने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशक शेयर को 250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं. इस ट्रेल करते रहें. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी और मजबूत बैकग्राउंड के हैं. बिजनेस मॉडल भी जबरदस्त है. अधिग्रहण के जरिए मजबूत ग्रोथ रिकॉर्ड है. एसेट लाइट बिजनेज मॉडल है. कर्ज मुक्त होने के साथ मजबूत कैश फ्लो भी है. वैल्युएशंस भी ठीकठाक है. हालांकि, SBI पर बड़ी निर्भरता चिंता का विषय है. ई-गवर्नेंस बिजनेस के लिए भी पैरेंट कंपनी पर निर्भर है.
BLS E-Services IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
QIB 123.30
NII 300.05
रिटेल 236.53
कुल 162.38
BLS E-Services का बिजनेस
BLS E-Services अप्रैल, 2016 में डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बनी. कंपनी बैंकों को Business Correspondence, असिस्टेड ई-सर्विसेज और ई-गवर्नेंस की सेवाएं देती है. 30 सितंबर 2023 तक 98,034 BLS टचप्वाइंट रहे, जिनमें 1,016 BLS स्टोर शामिल हैं. प्रोमोटर BLS International Services को दुनिया भर में सरकारों को वीजा, पासपोर्ट, कॉन्सुलर और सिटीजन सर्विसेज देने का लम्बा अनुभव है.
BLS E-Services IPO
30 जनवरी से 1 फरवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 135 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 310 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 108 शेयर
10:00 AM IST