Bajaj Housing Finance IPO: दमदार आईपीओ खुला, पैसा लगाएं या नहीं? जानें अनिल सिंघवी की राय
Bajaj Housing Finance IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को हर हाल में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में निवेश करना चाहिए. लॉन्ग टर्म और लिस्टिंग गेन, दोनों के लिहाज से निवेश करें.
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज ग्रुप की दिग्गज कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार से खुल गया है. यह देश की देश की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. 9 सितंबर से यह आईपीओ खुल रहा है जो 11 सितंबर तक खुला रहेगा. इश्यू प्राइस 66-70 रुपए रखा गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Bajaj Housing Finance IPO में जरूर-जरूर पैसा लगाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इस आईपीओ में आपका पैसा डबल हो सकता है.
इंडस्ट्री टॉप रेटेड कंपनी है Bajaj Housing Finance
कंपनी के बारे में उन्होंने कहा कि यह 6560 करोड़ रुपए का बड़ा आईपीओ है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 97 हजार करोड़ रुपए का है. रिस्क मैनेजमेंट मजबूत हैं. प्रमोटर्स शानदार हैं. असेट क्वॉलिटी इंडस्ट्री में बेस्ट है यानी NPA सबसे कम है. टेक्नोलॉजी मजबूत है. क्रिसिल ने "AAA" की रेटिंग दी है जो टॉप नॉच है. इसके कारण बॉरोइंग कॉस्ट सस्ता है.
लॉन्ग टर्म और बड़े लिस्टिंग गेन के लिए लगाएं पैसा
इश्यू प्राइस अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर है. ऐसे में बड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. निगेटिव की बात करें तो रियल एस्टेट सेक्टर में अगर मंदी आती है तो इस कंपनी समेत ओवरऑल सेक्टर की चुनौती होगी. कंपनी का 70% तक बिजनेस महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक से आता है. यह एक निगेटिव प्वाइंट है लेकिन बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है. ओवरऑल कंपनी आधारित कुछ खास निगेटिव नहीं है. ऐसे में निवेशकों को पैसा लगाना है. बड़े लिस्टिंग गेन के लिहाज से भी शानदार है और लॉन्ग टर्म के लिए भी दमदार है.
🛵"हमारा बजाज" हमारा Favourite था❤️
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 7, 2024
पर Bajaj Housing Finance का IPO मेरा, आपका, इसका, उसका, सारे मार्केट का Favorite होगा..📈💓📉
क्या है इस IPO के Positive और Negative Points...?🤷♂️
अगर आप Apply करने का सोच रहे हैं तो ये Video Miss मत करना..😁👇#BajajHousingFinance #BajajIPO pic.twitter.com/Yw2CHccA4A
Bajaj Housing Finance IPO Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bajaj Housing Finance IPO के डीटेल की बात करें तो यह आईपीओ 6560 करोड़ रुपए का है. फ्रेश इश्यू 3560 करोड़ रुपए है और OFS 3000 करोड़ रुपए का है. इश्यू प्राइस 66-70 रुपए रखा गया है. 214 शेयरों को एक लॉट होगी जिसकी वैल्यु 14980 रुपए होती है. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा. 16 सितंबर को इसकी लिस्टिंग होगी.
10:53 AM IST