IPO की प्री लिस्टिंग में गड़बड़ी करने वाले हो जाएं सावधान! SEBI के इस नए नियम से नहीं चलेगी दुकान
IPO Pre Listing Price: आईपीओ लिस्टिंग (IPO Listing) के पहले रेट में गड़बड़ी की जाती है, जिसे रोकने के लिए सेबी यानी कि सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) नया नियम लेकर आ रही है.
IPO Pre Listing Price: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए कंपनियां सबसे पहले IPO लेकर आती हैं. IPO यानी कि इनीशिएयल पब्लिक ऑफरिंग. इस दौरान कंपनी की ओर से अपने शेयर की कीमत तय की जाती है, जिसे प्राइस बैंड कहते हैं. आईपीओ लाने के बाद उसकी लिस्टिंग की जाती है और लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में रेगुलर ट्रे़डिंग होती है. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि आईपीओ लिस्टिंग (IPO Listing) के पहले रेट में गड़बड़ी की जाती है, जिसे रोकने के लिए सेबी यानी कि सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) नया नियम लेकर आ रही है. इससे प्राइस डिस्कवरी के नाम पर होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकता है. यहां जानिए कि सेबी की पूरी प्लानिंग क्या है?
SEBI ला रही नए नियम
बता दें कि आईपीओ की लिस्टिंग से पहले इश्यू प्राइस तय होता है. लिस्टिंग से आधे घंटे पहले प्री ओपनिंग सीजन चलता है. 9.45 मिनट पर प्री ओपनिंग सेशन खत्म होता है. इस समय तक प्री ओपनिंग प्राइस तय हो जाती है और 10 बजे से रेगुलर ट्रेडिंग होनी शुरू हो जाती है. इस प्राइस के तय होने के बाद सर्किट फिल्टर को तय किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि प्री लिस्टिंग सेशन में जो उतार-चढ़ाव होता है और इस दौरान जो भी गड़बड़ी होती है, उसे रोकने के लिए SEBI की ओर से नया नियम लाया जा रहा है. ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, नया नियम के मुताबिक, खरीद और बिक्री का जो भी प्राइस होगा उसे 5 मिनट में मोडिफाई करना होगा.
#IPOPreListing में गड़बड़ी रोकने की तैयारी
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2023
लिस्टिंग के पहले रेट में गड़बड़ी रोकने के नियम पर चर्चा#PriceDiscovery के नाम पर होने वाली गड़बड़ी रुकेगी
खबर पर पूरी डिटेल्स जानिए ब्रजेश कुमार मिश्रा से...@SEBI_India @BrajeshKMZee @AnilSinghvi_ @NSE @BSEIndia pic.twitter.com/ichT3UeR2f
खरीद-बिक्री सौदों में होगा बदलाव
इसके अलावा अगर 5 मिनट में ही प्राइस को बदलना है तो खरीद के सौदों में प्राइस को बढ़ाने की ही छूट होगी ना कि घटाने की. इसके अलावा अगर बिक्री वाला कोई सौदा है तो उस स्थिति में भाव को केवल नीचे करने में छूट मिलेगी ना कि बढ़ाने की.
ये भी पढ़ें: Upcoming IPO: अकाउंट में जमा कर लीजिए पैसा, अगले फाइनेंशियल ईयर में आने वाले हैं इन 2 सरकारी कंपनियों के IPO
जानकारी के मुताबिक, लिस्टिंग के आखिरी 10 मिनट में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा. सेबी की ओर से ये नियम इसलिए लाया गया है ताकि प्री ओपनिंग सेशन में आईपीओ के प्राइस (IPO Price) के साथ कोई गड़बड़ी कर रहा है तो उसको रोका जा सके.
इसके अलावा ये बात भी सामने आ रही है कि जितने भी एक्सचेंज में आईपीओ की लिस्टिंग हो रही है तो क्या उनके लिए एक संतुलन प्राइस को तय किया जा सकता है. दोनों एक्सचेंजों के वेटेड एवरेज प्राइस को लेकर भी चर्चा हो रही है. ऐसा करने से कंपनी के आईपीओ की प्राइस डिस्कवरी और बेहतर तरीके से हो सकती है.
12:09 PM IST