अनिल सिंघवी से जानें, दुनिया के सबसे बड़े IPO में कैसे लगा सकते हैं पैसा
Saudi Aramco ने कहा कि उसने निवेशकों से 30-32 सऊदी रियाल (करीब 570 रुपये) प्रति शेयर के भाव पर बोलियां स्वीकार करनी शुरू कर दी हैं.
Saudi Aramco ने इस आईपीओ में भारतीय निवेशकों को सीधे निवेश करने का मौका नहीं दिया है.
Saudi Aramco ने इस आईपीओ में भारतीय निवेशकों को सीधे निवेश करने का मौका नहीं दिया है.
दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ (world’s biggest IPO) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सबसे बड़ी तेल कंपनी (Petroleum Company) सऊदी अरामको (Saudi Aramco) का आईपीओ सऊदी अरब के तदावुल शेयर बाजार (Saudi Tadawul Exchange) में लिस्टिड होगा.
Saudi Aramco ने कहा कि उसने निवेशकों से 30-32 सऊदी रियाल (करीब 570 रुपये) प्रति शेयर के भाव पर बोलियां स्वीकार करनी शुरू कर दी हैं.
भारतीय निवेशकों को निराशा
सऊदी अरामको (Saudi Aramco) में निवेशक करने का प्लान कर रहे भारतीय निवेशकों (Indian Investors) को इस आईपीओ पर निराशा हाथ लगी है. क्योंकि Saudi Aramco ने इस आईपीओ में भारतीय निवेशकों को सीधे निवेश (direct investment) करने का मौका नहीं दिया है. कंपनी ने इस आईपीओ को भारत के निवेशकों के लिए ही नहीं, बल्कि अमेरिका और कनाडा के निवेशकों के लिए भी नहीं खोला है.
TRENDING NOW
भारतीय निवेश भी लगा सकते हैं पैसा
फिर भी अगर आप दुनिया के सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी के आईपीओ (Saudi Aramco IPO) में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप सीधे तौर तो नहीं बल्कि इनडायरेक्ट (Indirect investing) तरीके से इसमें पैसा लगा सकते हैं.
इस तरह कर सकते हैं निवेश
सऊदी अरामको में ग्लोबल फंड्स के जरिए पैसा निवेश किया जा सकता है. ग्लोबल फंड्स में कोटक (Kotak Global Emerging Market Fund), फ्रेंक्लिन जैसे फंड्स इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं.
अनिल सिंघवी से जानें, दुनिया के सबसे बड़े IPO में कैसे लगा सकते हैं पैसे?#EditorsTake @AnilSinghvi_ #SaudiAramco pic.twitter.com/9KYaVi9jdF
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2019
क्योंकि ये फंड्स सऊदी अरब के लिए FII (foreign institutional investor) हैं. अगर आप इन फंड्स में पैसा लगाते हैं और ये फंड्स सऊदी अरामको में पैसा लगाते हैं तो आप इनडायरेक्टली शेयर होल्डर माने जाएंगे.
डायरेक्ट शेयर होल्डर भी बन सकते हैं
जिन लोगों को डायरेक्ट शेयर होल्डर बनना है उन्हें दूसरा तरीका अपनाना होगा. भारती कानून के मुताबिक आप हर साल 2.5 लाख डॉलर विदेश में निवेश कर सकते हैं. 2.5 लाख डॉलर तक के निवेश के लिए आपको एक ऐसा ब्रोकर खोजना होगा, जो Saudi Tadawul Exchange में लिस्टिड हो. आप उसके पास अपना खाता खोलकर एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेश) बन सकते हैं. इस तरह आप सऊदी अरामको के शेयर में सीधा निवेश कर सकते हैं.
देखें Zee Business LIVE TV
कुछ भारतीय ब्रोकर भी हैं जिनके पास विदेशों में भी ट्रेड करने का लाइसेंस है. आप इन ब्रोकर्स के द्वारा भी अपना पैसा सऊदी अरब में निवेश कर सकते हैं. लेकिन यह थोड़ा मुश्किलभरा प्रोसेस है.
कुछ मिलाकर रिटेल निवेशकोँ के लिए सऊदी अरामको का आईपीओ नहीं है. बस इसे दखें और इंटरनेशनल मार्केट की उथल-पुथल को समझें.
01:40 PM IST