Infosys को Q4 में हुआ अच्छा लाभ, अगले कारोबारी साल के लिए क्या हैं संभावन-जानिए यहां
देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys के FY 2019-20 के Q4 नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी को कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च में खत्म कारोबार साल 2019-20 की चौथी तिमाही में 6.3 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी ने FY 2020-21 में आय को लेकर कोई अनुमान जारी नहीं किया है. (Reuters)
कंपनी ने FY 2020-21 में आय को लेकर कोई अनुमान जारी नहीं किया है. (Reuters)
देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys के FY 2019-20 के Q4 नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी को कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च में खत्म कारोबार साल 2019-20 की चौथी तिमाही में 6.3 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये रहा. हालांकि कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Mahamari) के चलते कंपनी ने FY 2020-21 में आय को लेकर कोई अनुमान जारी नहीं किया है.
कंपनी के मुताबिक पिछले कारोबारी साल में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,078 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसने अपने रिजल्ट अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रतिवेदन मानक (IFRS) अकाउंट्स नियमों के आधार पर की है.
कंपनी की आय 8 प्रतिशत बढ़कर 23,267 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कंपनी की आय 21,539 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच अभी 2020-21 के लिए कोई आय का अनुमान नहीं बता सकते हैं. बाद में कंपनी अनुमान जारी करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंफोसिस के MD सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी के 93 प्रतिशत कर्मचारी Work from home की स्थिति में आ गए थे. इससे कंपनी बदले हालात में भी ग्राहकों का काम तेजी से पूरा करने की स्थिति में है.
उनके मुताबिक कुछ समय के लिए काम में मुश्किल जरूर होगी लेकिन आगे हम कह सकते हैं कि इस संकट के बाद हम मजबूती के साथ उभरेंगे. हमारे ग्राहकों और सहयोगियों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे.
Zee Business Live TV
कंपनी के COO प्रवीण राव ने कहा कि मार्च के अंतिम कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस की वजह से कंपनी के ऑपरेशन पर असर पड़ा है. इसने कंपनियों की कारोबार को जारी रखने की योजना भी बुरी तरह प्रभावित है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
FY 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 8 प्रतिशत बढ़कर 16,639 करोड़ रुपये रहा. जबकि कंपनी की आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 90,791 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने प्रति शेयर साढ़े नौ रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है.
08:26 AM IST