ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर! क्या बढ़ जाएगा इंडेक्स ट्रेडिंग के लिए टाइम? अनिल सिंघवी से जानें फायदे और नुकसान
Index Trading Time: इंडेक्स ट्रेडिंग को लेकर समय बढ़ाने की बात हो रही है. जितना ज्यादा टाइम बढ़ेगा, उतना वॉल्यूम बढ़ेगा, उतनी ज्यादा कमाई होगी, ऐसे में ब्रोकर्स की यह मांग समझ आती है. समय पूरे बाजार का न बढ़े, बस इंडेक्स ट्रेडिंग का ही बढ़ा दिया जाए, ऐसी भी आम राय बनी है.
Index Trading: इंडेक्स ट्रेडिंग को लेकर समय (Index Trading Timing) बढ़ाने की बात हो रही है. इसे लेकर आम राय बन रही है. सोमवार को ब्रोकर्स और एक्सचेंजेज की एक प्री-बजट मीटिंग हुई (Pre-Budget Meeting) है. बजट के लिए सुझाव पेश करने वाली इस मीटिंग में इंडेक्स ट्रेडिंग का वक्त बढ़ाने के लिए काफी जोर-शोर से मुद्दा उठा. हालांकि, ये मुद्दा बजट का नहीं है, एक्सचेंज के और स्टेकहोल्डर्स के बीच की बात है, लेकिन यह मुद्दा हावी है. जितना ज्यादा टाइम बढ़ेगा, उतना वॉल्यूम बढ़ेगा, उतनी ज्यादा कमाई होगी, ऐसे में ब्रोकर्स की यह मांग समझ आती है. समय पूरे बाजार का न बढ़े, बस इंडेक्स ट्रेडिंग का ही बढ़ा दिया जाए, ऐसी भी आम राय बनी है.
ज्यादातर लोग चाहते हैं कि जिसतरह डाओ फ्यूचर्स वगैरह ट्रेड होते हैं, उसी पैटर्न में हमारी ट्रेडिंग का पैटर्न कम से कम इंडेक्स में होना चाहिए. इसका क्या फायदा होगा कि आप ग्लोबल मार्केट के हिसाब से चल पाएंगे, कुछ बड़ा ट्रिगर आता है तो आपको एंट्री और एग्जिट का टाइम मिलेगा. इंडेक्स में इससे स्पेकुलेशन कल्चर को थोड़ा बढ़ावा मिलेगा.
कितना टाइम बढ़ाने की हो रही है बात?
कुछ लोगों के बीच राय है कि पूरे बाजार की ट्रेडिंग बढ़ानी है तो शाम 5 बजे तक बढ़ा दें. लेकिन इसपर दूसरी राय है कि बाजार की ट्रेडिंग बढ़ाने का मतलब नहीं है, बस इंडेक्स का ही बढ़ाएं. इंडेक्स की ट्रेडिंग क्या 24 घंटों के लिए ओपन रहे या फिर कबतक इसे बढ़ाया जाए? इसपर Editor's Take में Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इसपर एक सेंसिबल हल निकल सकता है कि अगर इसे रात 8 बजे तक खुला रखेंगे तो ट्रेडर्स यूरोपियन बाजारों की क्लोजिंग और अमेरिकी बाजारों की ओपनिंग के साथ सिंक कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि यूं तो अगर 24 घंटों के लिए भी खोल दें तो भी कम ही है, आपको कमाई करनी है तो आप दो घंटों में भी कर सकते हैं.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
⏲️इंडेक्स ट्रेडिंग का समय बढ़ाने की क्यों हो रही है चर्चा?
क्या इंडेक्स ट्रेडिंग का समय बढ़ना चाहिए?⬆️#IndexTrading का समय कितना बढ़ना चाहिए?⌛️#Trading का समय बढ़ने से क्या फायदा, क्या नुकसान?
जरूर देखिए @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#TradingTime #StockMarket pic.twitter.com/fJjj9w5L8M
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार में ट्रेडिंग का टाइम बढ़ाने का कोई मतलब नजर नहीं आता क्योंकि पहला तो इतना टाइम सिस्टम नहीं झेल पाएगा, दूसरा वॉल्यूम तो क्लोजिंग और ओपनिंग के वॉल्यूम ही देखे जाते हैं, तो इसका मतलब बहुत ज्यादा नहीं रह जाता है.
इंडेक्स ट्रेडिंग पर टाइम बढ़ाना चाहिए या नहीं, इसपर आपकी क्या राय है, यह बताने के लिए आप इस ट्वीट पर जाकर वोटिंग कर सकते हैं.- https://twitter.com/AnilSinghvi_/status/1605026371247697920
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:41 PM IST