उतार-चढ़ाव के बीच पोर्टफोलियो में जोड़ें ये मिडकैप स्टॉक्स, अनिल सिंघवी के साथ एक्सपर्ट ने चुनें दमदार शेयर
Midcap Stocks: शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. उतार चढ़ाव के बीच भी यहां पैसा लगाया जा सकता है.
Midcap Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है. शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो गिरावट के बीच एक्सपर्ट आपके लिए दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया और विकास सेठी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विकास सेठी की पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म - Honda India Power
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पोर्टेबल जनरेटर, वॉटर पंप जैसे उपकरण बनाती है. ये कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और मैन्यूफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है. कंपनी की देश से 51 फीसदी का रेवेन्यू और एक्सपोर्ट से 41 फीसदी रेवेन्यू कमाता है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 2000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
पोजीशनल टर्म - Siyaram Silk
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी होम अपीरियंस और क्लोथिंग में बिजनेस करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं और कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए थे. एक्सपर्ट ने यहां 560 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 510 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.
शॉर्ट टर्म - Craftsman Automation
ये कंपनी प्रोसेसिंग मैन्यूफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है और कोयंबटूर बेस्ड कंपनी है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए निवेशकों को 2250 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 2160 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
राजेश पालविया की पसंद
लॉन्ग टर्म - Praj Industries
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 7-8 महीने के सपोर्ट बेस पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है. एक्सपर्ट ने यहां 415-430 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 305 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है.
पोजीशनल टर्म - Voltamp Transformers Limited
एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 2700 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 2460 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Elgi Equipments
एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में पैसा लगाने से निवेशकों की दमदार कमाई हो सकती है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 430-440 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 370 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:51 PM IST