इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल्स, ऑटो और मेटल स्टॉक्स में करें प्रॉफिट बुकिंग
कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच आज के सत्र में कई स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है. इंट्राडे निवेशक आज के सत्र में बैंकिग, ऑटो एंसिलरी और मेटल्स पर फोकस रखें.
ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं.
ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं.
कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच आज के सत्र में कई स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है. इंट्राडे निवेशक आज के सत्र में बैंकिग, ऑटो एंसिलरी और मेटल्स पर फोकस रखें. यूएस और चाइना में चल रही टेंशन का असर मेटल स्पेस पर रहेगा. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जहां से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज कई स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग का ट्रेंड भी देखने को मिल सकता है.
संदीप और कुशल के शेयर्स
संदीप के मुताबिक, आज के सत्र में निवेशकों को Hindalco Fut, JSPL, NMDC, Tata Motors, ITC, Icici bank और HDFC life में बिकवाली करें. वहीं, कुशल के मुताबिक निवेशक, Tata Steel, JJSW Steel, Bharat Forge, Coal India, GCPL, Infosys और Tech Mahindra में भी बिकवाली करें.
संदीप के शेयर्स-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. Hindalco Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 123 रुपए
स्टॉप लॉस- 130 रुपए
2. JSPL Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 95 रुपए
स्टॉप लॉस- 99 रुपए
3. NMDC Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 71 रुपए
स्टॉपलॉस- 75 रुपए
कारण - कुशल के मुताबिक आज मेटल स्पेस से Hindalco, JSPL और NMDC में बिकवाली करें. यूएस चाइना में जिस तरह से टेंशन बढ़ रही हैं. ग्लोबाल संकेत खराब हैं इसके साथ ही लंबा वीकेंड आ रहा है. इसलिए इन स्टॉक्स में आप शॉर्ट करके चल सकते हैं.
#FastMoney में देखिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/n5TZri1ZXZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2020
4. Tata Motors Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 81 रुपए
स्टॉपलॉस- 85 रुपए
5. ITC Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 183 रुपए
स्टॉपलॉस- 191 रुपए
कारण - इसके अलावा टाटा मोटर्स में भी बिकवाली करें. जब भी चाइना में दिक्कत की बात आती है तो टाटा मोटर्स में कहीं न कहीं गिरावट देखने को मिलती है. वहीं, ITC फ्यूचर्स बहुत ज्यादा चल चुका है. खुलने के बाद ऊपर में शॉर्ट करें. आज इसमें 183 तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं.
6. Icici bank Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 295 रुपए
स्टॉपलॉस- 308 रुपए
7. Exide Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 149 रुपए
स्टॉपलॉस- 157 रुपए
8. HDFC Life Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 478 रुपए
स्टॉपलॉस- 497 रुपए
9. United Spirits Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 590 रुपए
स्टॉप लॉस- 613 रुपए
10. Pidilite Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 1380 रुपए
स्टॉपलॉस- 1434 रुपए
कारण - Icici bank में बिकवाली करने की राय है. अगर आपको ऊपर में मिले तो ही शॉर्ट कीजिए. 295 तक के टारगेट के लिए बिकवाली करें. इसके अलावा एक्साइड पिछले कुछ दिनों में काफी अच्छा चला है 149 तक के टारगेट के लिए मुनाफावसूली कर सकते है. HDFC Life के भी फ्यूचर्स में बिकवाली करें. इसके अलावा United Spirits में ऊपर में शॉर्ट करने का मौका मिले तो ज्यादा बेहतर है. इसके अलावा पिडीलाइट भी पिछले कुछ दिनों में बहुत चला है. 1380 का टारगेट लेकर शॉर्ट करें.
कुशल के शेयर्स -
1. Tata Steel Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 272 रुपए
स्टॉप लॉस- 290 रुपए
2. JSW Steel Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 162 रुपए
स्टॉप लॉस- 174 रुपए
3. Bharat Forge Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 275 रुपए
स्टॉप लॉस- 300 रुपए
4. Coal India Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 119 रुपए
स्टॉप लॉस- 128 रुपए
5. Colgate Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 555 रुपए
स्टॉप लॉस- 587 रुपए
कारण - यूएस-चाइना के बीच चल रही टेंशन की वजह से मेटल काउंटर काफी वीक हो सकते हैं. Tata Steel, JSW Steel और Coal India में बिकवाली करके चलें. इसके साथ ही ऑटो एंसिलरी स्पेस से भारत फोर्ज पर नजर रखें. यूएस से 73 फीसदी इनका रेवेन्यू आता है. तो यहां पर भी आज प्रेशर बनता हुआ दिख सकता है. इसके अलावा कोलगेट के फ्यूचर्स भी बेचकर चलें आप. यहां पर CLSA का डाउनग्रेड आया है. इसके अलाव इन्होंने अपने लक्ष्य भी घटा दिए हैं.
6. GCPL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 4050 रुपए
स्टॉप लॉस- 3800 रुपए
7. Tech Mah Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 500 रुपए
स्टॉप लॉस- 530 रुपए
8. Infosys Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 650 रुपए
स्टॉप लॉस- 690 रुपए
कारण - FMCG स्पेस से गोदरेज कंज्यूमर में हाल फिलहाल अच्छी तेजी देखने को मिल रही थी. तो यहां पर प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इसी तर्ज पर टेक महिंद्रा और इंफोसिस में भी वीक लग सकते हैं. यूएस का एक्सपोजर भी है और मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. VST Ind - खरीदें
टारगेट प्राइस- 3200 रुपए
स्टॉप लॉस- 3020 रुपए
10. Concor - खरीदें
टारगेट प्राइस- 365 रुपए
स्टॉप लॉस- 350 रुपए
कारण - इसके अलावा आज VST Ind और Concor में पॉजिटिवी आ सकती है.
09:58 AM IST