Hindalco Share: नतीजों के बाद स्टॉक पर Buy की सलाह, निवेशकों को मिल सकता है बढ़िया मुनाफा
Hindalco share price: नोवेलिस के बेहतर नतीजे से कारोबार के दौरान हिंडाल्को का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछला. शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. हिंडाल्को के नतीजे 10 अगस्त को जारी होंगे.
हिंडाल्को के नतीजे 10 अगस्त को जारी होंगे.
हिंडाल्को के नतीजे 10 अगस्त को जारी होंगे.
Hindalco share price: देश की सबसे बड़ी एल्यूमीनियम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हिंडाल्को (Hindalco) के शेयरों में तेज उछाल आया. इसकी सब्सिडियरी नोवेलिस (Novelis) का जून तिमाही का नतीजा शानदार रहा. बेहतर नतीजे की वजह से एनएसई पर Hindalco का शेयर 4.5 फीसदी चढ़कर 433 रुपये के हाई पर पहुंच गया. अप्रैल-जून तिमाही में नोवेलिस की आय 390 करोड़ डॉलर से बढ़कर 510 करोड़ डॉलर हो गई. शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. हिंडाल्को के नतीजे 10 अगस्त को जारी होंगे.
कैसे रहे Novelis के नतीजे?
वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में नोवेलिस ने शानदार मुनाफा दर्ज किया. पहली तिमाही में नोवेलिस का प्रॉफिट रिकॉर्ड स्तर पर रहा. मुनाफा 300 करोड़ डॉलर से बढ़कर 510 करोड़ डॉलर रहा. कंपनी ने अपना गाइडेंस बढ़ाया है. नोवेलिस ने गाइडेंस 500 डॉलर से बढ़ाकर 525 डॉलर कर दिया है. कंपनी डिमांड पर भी अपग्रेड है. कंपनी डिमांड पर भी अपग्रेड है. बिक्री 32 फीसदी बढ़कर 5.1 अरब डॉलर रही.
Hindalco पर ब्रोकरेज की सलाह-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CLSA- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Hindalco पर अपनी Buy की रेटिंग बरकरार रही है. उसने प्रति शेयर टारगेट 525 रुपये का किया है. उसका कहना है कि Novelis का अब तक का सबसे बढ़िया रहा है. Novelis का Q1 EBITDA अनुमान से अधिक रहा. गाइइडेंस में बढ़ोतरी की और इसे बढ़ाकर 525 डॉलर प्रति टन किया.
JP Morgan- Overweight
ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने Hindalco पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर पर 565 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, Novelis की कमाई और प्रॉफिटेबिलिटी में तेजी से सुधार आया है. कंपनी की कमाई उत्तरी अमेरिका द्वारा संचालित है. इससे FY23 आय के बारे में चिंताएं दूर हो गई है.
Macquarie- Outperform
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Hindalco पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बकरार रखी और शेयर का टारगेट 689 रुपये से घटाकर 543 रुपये का किया.
Jefferies- Hold
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने हिंडाल्को पर Hold की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 310 रुपये का किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:23 PM IST