Stocks in News: खबरों के दम पर दौड़ लगा सकते हैं ये शेयर, बाजार खुलने से पहले देखें लिस्ट
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस दौरान लगभग सभी सेक्टर हरे निशान ट्रेड कर रहे थे और इसी तेजी की उम्मीद मंगलवार यानी कि आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भी लगाई जा रही है. ऐसे में किन शेयरों में निवेशक पैसा लगा सकते हैं और कहां खरीदारी की जा सकती है, इसके लिए खबरों वाले शेयरों की लिस्ट निवेशकों के काम आ सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sun Pharma के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. आय में करीब 11 फीसदी की तेजी है और एडजेस्टेड मुनाफा भी बढ़ा है.
Aurobindo Pharme के नतीजे अनुमान के मुताबिक आते दिखाई दिए हैं. मुनाफे में 28 फीसदी की गिरावट है और आय भी 3.2 फीसदी घटी है. इसके अलावा मार्जिन भी गिरे हैं.
JSPL के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. मुनाफे में 38 फीसदी की गिरावट है और आय में 35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. हालांकि मार्जिन भी गिरे हैं.
IRCTC के नतीजे अच्छे रहे. मुनाफे में तेजी और आय में दोगुना तेजी दर्ज की गई है लेकिन मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
LIC के नतीजों की बात करें तो नेट प्रीमियम में करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है लेकिन मुनाफे में 17.4 फीसदी की गिरावट है.
Trident के नतीजे दमदार रहे. मुनाफे में 138 फीसदी और आय में 39 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में भी तेजी देखने को मिल रही है.
KNR Construction के नतीजे भी दमदार रहे. मुनाफे में 60.4 फीसदी की तेजी, आय में 11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
🔰📈HDFC Ltd, M&M, Wockhardt और JSPL समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2022
किन कंपनियों आएं नतीजें?
किन खबरों के दम पर बाजार में एक्शन?✨
▶️बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StockInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/isg96qmlzo
PTC India के नतीजे आज आएंगे.
Aether Industries IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट है.
M&M के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. TVS ऑटोमोबाइल में 2.67 फीसदी हिस्सा बेचा है. कॉल नोटिस के जरिए 45 करोड़ रुपए में हिस्सेदारी बेची है.
Wockhardt के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बोर्ड बैठक में 1600 करोड़ की पूंजी जुटाने को मंजूरी मिल गई है.
GR Infra के शेयर पर नजर रहेगी. राजगढ़ ट्रांसमिशन का अधिग्रहण किया है.
07:57 AM IST