Mary Kom की तरह HDFC लाइफ है चैंपियन शेयर, पोर्टफोलियो की बढ़ाएगा चमक
HDFC लाइफ ने बीते तीन साल में अपने मुनाफे में 16 फीसदी सालाना की ग्रोथ दर्ज की है. इस समय इस कंपनी का स्टॉक 544 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने मैरी कॉम को साल 2003 में अर्जुन पुरस्कार, साल 2006 में पद्मश्री और 2009 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने मैरी कॉम को साल 2003 में अर्जुन पुरस्कार, साल 2006 में पद्मश्री और 2009 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
दमदार स्टॉक की कड़ी में आज हम खेल की दुनिया के चैंपियन से टक्कर लेने वाले स्टॉक की चर्चा कर रहे हैं. खेल की दुनिया में हम बात कर रहे हैं भारत की महिला बॉक्सर मैरी कॉम की.
मैरी कॉम के जीवन में तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने बॉक्सिंग की दुनिया में अलग ही मुकाम हासिल किया है. उन्हें 6 बार वर्ल्ड अमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियन का खिताब मिला है. ये इकलौती ऐसी महिला बॉक्सर हैं जिन्हें 7 बार मैडल मिले हैं. ये जब भी रिंग उतरी हैं, कोई न कोई मैडल लेकर ही वहां से बाहर आई हैं. 2012 में लंदन ओलम्पिक में उन्होंने काँस्य पदक जीता. 2010 के ऐशियाई खेलों में ब्रॉन्ज तथा 2014 के एशियाई खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया.
बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने साल 2003 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार, साल 2006 में पद्मश्री और 2009 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैरी कॉम की तरह चैंपियन है HDFC लाइफ
मैरी कॉम के जीवन चरित्र से मिलता-जुलता एक स्टॉक है एचडीएफसी लाइफ. इस स्टॉक के जीवन में भी काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. पिछले तीन सालों से यह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. नवंबर 2017 में इस स्टॉक की लिस्टिंग हुई थी. तब से लेकर अब तक इस स्टॉक ने 92 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 3 साल में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में सबसे शानदार ग्रोथ करने वाली कंपनी है यह.
लगातार शानदार ग्रोथ
हाल ही में एचडीएफसी लाइफ ने MSCI इंडेक्स में भी एंट्री की है. मैरी कॉम की तरह ही HDFC लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ को भी पछाड़ते हुए आगे बढ़ रही है. इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ 15-17 फीसदी की हुई है, जबकि एचडीएफसी लाइफ की ग्रोथ में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है.
#FitIndiaWithZEE | जानिए #MaryKom की तरह कौन सा है वो दमदार चैंपियन शेयर जो रौशन करेगा आपका पोर्टफोलियो ।@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/9ewXSiSgOG
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 29, 2019
कंपनी मैनेजमेंट को भविष्य में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. क्योंकि भारत में इंश्योरेंस सेक्टर अभी शुरूआती दौर में है. इसलिए इस सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाएं अपार हैं.
कंपनी का रिस्क मैनेजमेंट भी बहुत अच्छा है. HDFC लाइफ को फिकस्ड इनकम इन्वेस्टमेंट 96 फीसदी हैं. कंपनी अपने निवेश का ज्यादातर हिस्सा सरकारी बॉण्ड में करती है. इसलिए इनकी बैलेंसशीट काफी सुरक्षित है. पहली तिमाही में कंपनी के रिजल्ट शानदार रहे थे. पहली तिमाही में 29 फीसदी की प्रीमियम इनकम हुई थी. नए बिजनेस प्रीमियम इनकम में कंपनी ने 47 फीसदी की ग्रोथ हासिल की थी.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
HDFC लाइफ ने बीते तीन साल में अपने मुनाफे में 16 फीसदी सालाना की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने साल 2015 में 786 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था. साल 2016 में 817, साल 2017 में 887, साल 2018 में 1107 और साल 2019 में 1278 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
वर्तमान में HDFC लाइफ का स्टॉक 544 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर इस स्टॉक में कोई भी गिरावट आती है तो इसे खरीद कर अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना फायदे का सौदा होगा.
06:37 PM IST