आज ये शेयर खबरों और तिमाही नतीजों से एक्शन में रहेंगे, निवेशकों को इन पर करना चाहिए फोकस
Stock Market: एचडीएफसी बैंक की बोर्ड की 20 जुलाई को बैठक होनी है. इसमें स्पेशल डिविडेंड जारी करने पर विचार किया जाएगा. जेट एयरवेज भी आज फोकस में रहेगा.
दीवान हाउसिंग फाइनेंस भी आज फोकस में रहेगा. 27 सितंबर से यह शेयर एफ एंड ओ से बाहर होगा. (रॉयटर्स)
दीवान हाउसिंग फाइनेंस भी आज फोकस में रहेगा. 27 सितंबर से यह शेयर एफ एंड ओ से बाहर होगा. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज कुछ ऐसे खास शेयर होंगे जिनके या तो नतीजे आने हैं या फिर इनसे जुड़ी खबरें इनको एक्शन में ला सकती हैं. फेडरल बैंक आज अपने नतीजे घोषित करेगा. निवेशकों को यहां पर नजर रखने की सलाह है. कैश सेगमेंट से एचडीएफसी एएमसी, डीसीबी बैंक, जय भारत मारुति और एमसीएक्स, इन चारों कंपनियों के नतीजे आएंगे.
नतीजों के अलावा जो शेयर आज फोकस में रहेंगे उनमें सबसे पहले शुरुआत एचडीएफसी बैंक से करते हैं. कंपनी बोर्ड की 20 जुलाई को बैठक होनी है. इसमें स्पेशल डिविडेंड जारी करने पर विचार किया जाएगा. अगर एचडीएफसी बैंक के इतिहास को देखें तो ये पहली बार स्पेशल डिविडेंड देने जा रहा है. इसलिए इस शेयर पर नजर रखिए. इसके अलावा ब्रिगेड एंटरप्राइजेज भी फोकस में रहेगा. सोमवार को कंपनी की बोर्ड की बैठक थी. बोनस शेयर को मंजूरी मिल चुकी है. 1 इज टू 2 शेयर जारी करने को बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है. यानी दो शेयर पर शेयरधारकों को एक बोनस शेयर मिलेगा.
दीवान हाउसिंग फाइनेंस भी आज फोकस में रहेगा. 27 सितंबर से यह शेयर एफ एंड ओ से बाहर होगा. 26 सितंबर को जितने भी एफ एंड ओ कॉन्ट्रैक्ट हैं, वह यहां पर एक्सपायर हो चुके होंगे. कल इस स्टॉक में 30 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी.
#StockInNews | पूजा त्रिपाठी से जानिए नतीजों और खबरों के दम पर आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन। @AnilSinghviZEE @poojat_0211 pic.twitter.com/kBu6e19nBF
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 16, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेट एयरवेज भी आज फोकस में रहेगा. आज लेंडर्स की इसको लेकर अहम बैठक है. इसमें जेट एयरवेज के आगे के रिजॉव्यूशन पर चर्चा होगी. इसके अलावा जुबिलेंट लाइफ साइंसेस भी फोकस में रहेगा. विटामिन बी3 के दामों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. यह कंपनी विटामिन बी3 उत्पादन करने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसके बाद एक शेयर कैपेसाइट इन्फ्रा है जो आज फोकस में रहेगा. 19 जुलाई को कंपनी अहम बैठक है, जिसमें क्यूआईपी के जरिये कुछ पूंजी जुटाने पर विचार किया जा सकता है.
09:18 AM IST