इस कंपनी का शेयर कम निवेश में दिलाएगा मोटा मुनाफा, जानिए क्या है मार्केट ट्रेंड
अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं लेकिन बड़ी रकम नहीं लगाना चाहते तो इसका भी विकल्प है. आप कम कीमत वाले शेयरों में निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं.
हमारी रिसर्च टीम ने कम कीमत वाले शेयरों में GSFC को चुना है. (DNA)
हमारी रिसर्च टीम ने कम कीमत वाले शेयरों में GSFC को चुना है. (DNA)
अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं लेकिन बड़ी रकम नहीं लगाना चाहते तो इसका भी विकल्प है. आप कम कीमत वाले शेयरों में निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने ऐसे निवेशकों के लिए खास पोर्टफोलियो तैयार किया है, जिसका शीर्षक है-'सस्ते में बनाइए शानदार पोर्टफोलियो'. हमारी रिसर्च टीम के सदस्य कुशल गुप्ता ने कम कीमत वाले शेयरों में GSFC को चुना है. इस शेयर का CMP 92.30 रुपए है.
उन्होंने बताया कि GSFC के शेयर 1 साल की ऊंचाई से 26 फीसदी नीचे हैं. इस शेयर पर मॉनसून का सीधा असर पड़ेगा. अगर मॉनसून अच्छा रहा तो कंपनी के शेयरों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. अच्छे मॉनसून से बेहतर वॉल्यूम रहने की उम्मीद है. यह कंपनी फर्टिलाइजर सेक्टर से आती है.
57 वर्ष का अनुभव
कुशल ने बताया कि GSFC 57 साल से फर्टिलाइजर क्षेत्र में काम कर रही है. यह कंपनी कैप्रोलेक्टम, यूरिया, अमोनिया और मिथेनॉल का उत्पादन करती है. कंपनी ने इस साल मैलामाइन प्लांट लगाया है. यह प्लांट गुजरात में है. कंपनी के इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 40 हजार टन के करीब है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत की इकलौती कंपनी
GSFC भारत में मैलामाइन बनाने वाली एकमात्र कंपनी है. कंपनी का PF साढ़े 7 प्रतिशत पर ट्रेड कर रहा है. वहीं इंडस्ट्री का PE 22.1X है.
#BudgetWithZEE | जानिए आपके बजट में फिट आने वाला वो सस्ता शेयर जिनसे बढ़ेगी पोर्टफोलियो की चमक..#Budget2019 @KushalGupta44 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/vzUsh9PXK9
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 2, 2019
कंपनी की आय
कंपनी की आय वित्त वर्ष 2015 में 5325 करोड़ रुपए से बढ़कर 2019 में 8491 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. वहीं कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2015 के 401 करोड़ रुपए से बढ़कर 493 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
03:11 PM IST