EXCLUSIVE: बजट में हो सकता है यूरिया सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान, अनिल सिंघवी से जानिए किस कंपनी को होगा सबसे ज्यादा फायदा
जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, सरकार Budget 2023 में यूरिया सब्सिडी 20 रुपए प्रति बैग बढ़ा सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक, चंबल फर्टिलाइजर को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा.
जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबरों के मुताबिक, बजट 2023 में सरकार यूरिया सब्सिडी को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. वर्तमान में यूरिया पर प्रति किलोग्राम 268 रुपए की सब्सिडी मिलती है. इसे बढ़ाकर 288 रुपए किया जा सकता है. इससे लो-कॉस्ट प्रोडक्शन वाली प्राइवेट कंपनियों को ज्यादा फायदा होगा. यूरिया सब्सिडी बढ़ने से चंबल, RCF, NFL जैसी फर्टिलाइजर कंपनियों को बड़ा फायदा होगा. यूरिया कम कीमत पर किसानों को बेचा जाता है. यह कीमत मार्केट प्राइस के मुकाबले 85 फीसदी तक कम होता है.
आखिरी प्राइस रिविजन 2014 में हुआ था
जानकारी के मुताबिक, यूरिया की कीमत ग्लोबल स्तर पर बढ़ी है. ऐसे में सरकार इंडस्ट्री को प्रोटेक्ट करने के लिए यह फैसला ले रही है. बता दें कि आखिरी बार प्राइस रिविजन साल 2014 में हुआ था. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार के इस ऐलान का सबसे ज्यादा लाभ चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilisers) को होगा.
✨#ZBizExclusive | चंबल, RCF, NFL जैसी फर्टिलाइजर कंपनियों के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
सरकार बजट 2023 में यूरिया सब्सिडी बढ़ा सकती है
₹268/kg से बढ़कर ₹288/kg हो सकती है यूरिया सब्सिडी
लो-कॉस्ट प्रोडक्शन वाली निजी कंपनियों को खास फायदा
जानिए पूरी खबर @SwatiKJain से#FertilizerStocks pic.twitter.com/6ZZMDETnto
फर्टिलाइजर बजट में अभ तक 2.15 लाख करोड़ का ऐलान
बता दें कि बजट 2022 में सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी के रूप में 1.05 लाख करोड़ का ऐलान किया था. मई 2022 में एडिशनल 1.10 लाख करोड़ का ऐलान किया गया जिसके बाद यह राशि बढ़कर 2.15 लाख करोड़ रुपए हो गई. क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में सरकार को फर्टिलाइजर सब्सिडी के रूप में और 40 हजार करोड़ का ऐलान करना होगा.
चंबल फर्टिलाइजर में 1.11 फीसदी की तेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Chambal Fertilisers में इस समय 1.11 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 315 रुपए के स्तर पर है. चंबल फर्टिलाइजर के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 516 रुपए और न्यूनतम स्तर 261 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रैवेंकोर (Fertilisers and Chemicals Travancore) में करीब 7 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
Zee Business लाइव टीवी
02:53 PM IST